Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड

संशोधित: फरवरी 07, 2020 10:51 am | nikhil | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी विभिन्न हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया है। इनमे से एक स्विफ्ट हाइब्रिड है, जिसे कंपनी ने 2018 इंडोनेशिया मोटर-शो में भी प्रदर्शित किया था।

मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में 48-वॉल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जिसे 1.2-लीटर के12सी पेट्रोल इंजन (91पीएस/118एनएम) के साथ जोड़ा गया है। हाइब्रिड मोटर के साथ यह इंजन सम्मिलित रूप से कुल 105पीएस/148एनएम का आउटपुट देता है। यह बलेनो, अर्टिगा और सियाज में मिलने वाले 12-वॉल्ट स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से एडवांस है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्विफ्ट हाइब्रिड में 1.4-लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 48-वॉल्ट के हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।

एक्सपो में प्रदर्शित मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड के साथ 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके हाइब्रिड सेटअप में 48वॉल्ट की लिथियम-आयन बैटरी, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 48वॉल्ट-12वॉल्ट कनवर्टर शामिल हैं। जापानी ड्राइविंग साईकल के अनुसार यह 32 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

चूंकि मारुति बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अपने डीजल मॉडल्स की बिक्री बंद कर देगी। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल्स उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होंगे जिनकी रनिंग ज्यादा है। मास-मार्केट कारों में एमजी हेक्टर के बाद स्विफ्ट पहली कार है जिसमे 48 -वोल्ट का हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है।

साथ ही पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020: मारुति फ्यूचूरो-ई कूपे एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 713 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2014-2021

P
prasenjit biswas
Feb 5, 2020, 2:00:27 PM

What about its price in India?

Read Full News

और देखें on मारुति स्विफ्ट 2014-2021

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत