मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन ‘डेका’ लॉन्च, कीमत 5.94 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: अगस्त 30, 2016 06:42 pm | raunak | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी ने स्विफ्ट हैचबैक का स्पेशल एडिशन ‘डेका’ लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट वीएक्सआई (पेट्रोल) और वीडीआई (डीज़ल) में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 5.94 लाख रूपए और 6.86 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। स्पेशल एडिशन दो कलर ब्राइट रेड और पर्ल व्हाइट में मिलेगा।

इससे पहले कंपनी ने स्विफ्ट का ‘ग्लोरी एडिशन’ भी लॉन्च किया था। इसे भी वीएक्सआई और वीडीआई में उतारा गया था। ग्लोरी एडिशन की तरह डेका वर्जन में भी कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए है। क्या हैं वे अतिरिक्त फीचर्स जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

ये एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे स्विफ्ट डेका में

  • बॉडी ग्राफिक्स: बोनट, बूट, साइड और रूफ पर रेसिंग स्ट्रिप्स और आगे वाले दोनों दरवाजे पर ’10’ नम्बर का बैज लगा है।
  • बॉडी किटः कार को और आकर्षक बनाने के लिए आगे, साइड और पीछे की तरफ स्कर्टिंग दी गई है, इसमें रियर स्पॉइलर भी शामिल है।
  • केबिन में सोनी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा जो रिवर्स पार्किंग कैमरे से जुड़ा है।
  • दरवाजे पर स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • केबिन अपहोल्स्ट्री को रेड और ब्लैक थीम में रखा गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें सेंट्रल आर्मरेस्ट, डोर सिल प्लेट, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर मैट, एम्बिएंट लाइटिंग और फॉक्स कार्बन फाइबर हाइलाइटर शामिल किए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें मौजूदा स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 84.3 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। डीज़ल इंजन की पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

प्रीमियम हैचबैक बलेनो के आने के बाद से स्विफ्ट की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में कम वक्त में मारूति ने स्विफ्ट के कई लिमिटेड एडिशन निकाले हैं, इनका मकसद ग्राहकों में इस कार के प्रति दिलचस्पी बनाए रखना है ताकि इसकी बिक्री की रफ्तार एकदम धीमी न पड़ जाए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience