• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च किया सियाज़ SHVS का हाइब्रिड वर्जन, कीमत 8.23 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 01, 2015 01:59 pm | akshit | मारुति सियाज

  • 282 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजु़की ने आज अपनी मिड साइज़ प्रिमियम सेडान  सियाज़ SHVS (स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) का मिड हाइब्रिड वर्जन लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 8.23 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मारूति ने अपनी इस नई कार को कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुए इंडोनेशिया आॅटो शो में दिखाया गया था। मारूति का मानना है कि उनका यह नया हाइब्रिड अवतार 28.09 किमी प्रति लीटर की बेहतर माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है, जिसे देखते हुए यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है।

जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है सियाज़ एक मिड हाइब्रिड कार है, जो टोयोटा प्रियस और केमरी की तरह नहीं है। वास्तव में यह हाइब्रिड की एक बुनियादी तकनीक है जिसे हम पहले भी महिन्द्रा स्कोर्पियो में माइक्रो हाइब्रिड टेकनोलाॅजी के रूप में देख चुके हैं। असल में, मारूति सुजु़की ने इस कार में ‘स्टार्ट-स्टाॅप मैकेनिज्म’ (एक इंजन तकनीक) का इस्तेमाल किया है जो कार के स्टाॅप होने पर इंजन बंद और क्लच को दबाते ही इंजन स्टार्ट कर देता है, जिससे फ्यूल एफिशियंसी (माइलेज) में भी सुधार होता है।

इस नए हाइब्रिड वर्जन में ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ थोड़े बहुत एक्सटीरियर-इंटिरियर बदलाव किए गए हैं, वहीं वी(ओ) सहित अन्य वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिाॅनिक ब्रेकफोर्स डिस्ड्रीब्यूशन सिस्टम (EBD), रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैण्डर्ड फीचर्स में शामिल हैं।

2015-सियाज़ SHVS हाइब्रिड में फिएट-सोर्स 1.3-लीटर MJD इंजन इस्तमेाल किया गया है जो 89बीएचपी की अधिकतम पावर 4,000आरपीएम पर और 200एनएम टाॅर्क 1750आरपीएम पर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

वेरिएंट और कीमत इस प्रकार हैं :-

वीडीआई (VDI) : 8,23,000 रूपए

वीडीआई (ओ) (VDI-O) : 8,37,500 रूपए

वीडीआई प्लस (VDI+) : 8,81,500 रूपए

जेडडीआई (ZDI) : 9,52,500 रूपए

जेडडीआई प्लस (ZDI+) : 10,17,500 रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience