• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च किया अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 5.99 लाख रूपए

संशोधित: अक्टूबर 21, 2015 05:32 pm | nabeel | मारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

काफी इंतजार कराने के बाद मारूति सुजु़की ने अपनी एमपीवी अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 5.99 लाख रूपए रखी गई है। जैसाकि आपको पहले भी बताया जा चुका है, मारूति ने इसी साल 20 अगस्त को हुए गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपडेट अर्टिगा की पहली झलक दिखाई थी। अपने सेग्मेंट में अर्टिगा की सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा, रेनो लाॅजी, होण्डा मोबिलियो और निसान टेरानो से होगी। मारूति ने अधिक प्रतियोगी बनाने के लिए नई अर्टिगा के एक्सटीरियर-इंटीरियर पर काफी मेहनत की है जो पहली ही बार में साफ नज़र आती है।

2015-अर्टिगा को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा गया है लेकिन मिड-हाईब्रिड टेकनोलाॅजी (एसएचवीएस) का इस्तेमाल केवल डीज़ल वेरिएंट में ही किया गया है, जिसे हम मारूति की प्रिमियम सेडान सियाज़ के हाईब्रिड वर्जन में पहले ही देख चुके हैं। इस तकनीक से माइलेज में 2 किमी प्रति लीटर का फायदा होगा। इसके अलावा, 7-इंच स्पार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टाॅप बटन, कीलैस एंट्री, ब्रेक एनर्जी रेगेनेरशन, नई अपोस्ट्ररी के साथ 60:40 के रेशो में थर्ड सीट स्प्लिट जैसे एडवांस फंक्शन भी दिए गए हैं।

पावर स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर डीडीआईएस200 (DDiS200) इंजन दिया गया है जो 90पीएस पावर और 200एनएम टाॅर्क जनरेट करता है, वहीं 1.2-लीटर के14बी (K14B) पेट्रोल इंजन 95 पीएस पावर के साथ 130एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं कुछ समय बाद सीवीटी (CVT) आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन की भी पेशकश की जा सकती है।

2015-मारूति सुजु़की अर्टिगा की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-

पेट्रोल वेरिएंट (एक्सशोरूम, दिल्ली)

वेरिएंट  कीमत
एलएक्सआई  5,99,907 रूपए
एलएक्सआई (ओ)  6,35,339 रूपए
वीएक्सआई   7,26,257 रूपए
जेडएक्सआई  7,85,561 रूपए
जेडएक्सआई प्लस 8,42,561 रूपए
वीएक्सआई एटी 8,26,257 रूपए

पेट्रोल वेरिएंट (एक्सशोरूम, दिल्ली)

वेरिएंट  कीमत
स्मार्ट हाईब्रिड एलडीआई 7,55,826 रूपए  
स्मार्ट हाईब्रिड एलडीआई (ओ) 7,62,778 रूपए
स्मार्ट हाईब्रिड वीडीआई 8,26,300 रूपए
स्मार्ट हाईब्रिड जेडडीआई 8,82,540 रूपए
स्मार्ट हाईब्रिड जेडडीआई प्लस 9,25,358 रूपए

अधिक पढ़ें : मारूति अर्टिगा 2015 : कुछ जानने योग्य बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience