Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति सुजु़की कल करेगी सियाज़ का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 31, 2015 06:42 pm । konarkमारुति सियाज

देश की नं. 1 पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ डीज़ल का हाइब्रिड वर्जन कल लाॅन्च करेगी। इस नए हाइब्रिड माॅडल का नाम सियाज़ SHVS (स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) है जिसे कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया आॅटो शो में दिखाया गया था। सियाज SHVS एक मिड हाइब्रिड कार है जिसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इंजन को अतिरिक्त पावर देने के साथ ही आॅटोमेटिक स्टार्ट/स्टाॅप फंक्शन में भी सहायता करेगी।

इस नए हाइब्रिड वर्जन में ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ थोड़े बहुत एक्सटीरियर-इंटिरियर बदलाव किए गए हैं, वहीं वी(ओ) सहित अन्य वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिाॅनिक ब्रेकफोर्स डिस्ड्रीब्यूशन सिस्टम (EBD) स्टैण्डर्ड फीचर्स में शामिल हैं।

कंपनी ने नई सियाज़ हाइब्रिड की कीमतों के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। मौजूदा डीज़ल सियाज कार की शुरूआती रेंज 8,04,000 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9,50,000 रुपए है, जिसे देखते हुए नई हाइब्रिड सियाज की कीमतों में इजाफा हो सकता है।

अभी मार्केट में मौजूद सियाज माॅडल के डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 26.21 किमी प्रति लीटर का है जो अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर माना जाता है, लेकिन इस हाइब्रिड वर्जन के आने के बाद इस कार का माइलेज करीब 28 किमी प्रति लीटर तक बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो 2015-सियाज हाइब्रिड देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन जाएगी।

Share via

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत