• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की ने उतारा सियाज़ का 'आरएस' वेरिएंट

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2015 04:37 pm । konarkमारुति सियाज

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Ciaz

भारत की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ माॅडल लाइनप में ‘आरएस’ वेरिएंट को जोड़ा है। इस सेडान को हालही में हाईब्रिड टेकनोलाॅजी के साथ सियाज़ एसएचवीएस (SHVS) के नाम से लाॅन्च किया गया था। नया आरएस ट्रिम टाॅप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस (Zxi+) और जेडडीआई प्लस (Zdi+) वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत क्रमश: 9.20 लाख रूपए और 10.28 लाख रूपए रखी गई है।

एक फ्रेश लुक के लिए इस नए आरएस वेरिएंट में आॅल ब्लैक कलर इटीरियर के साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल पर क्रोम का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, चारों ओर लगे स्पोइलर सियाज़ के पिछले वेरिएंट से इसे अलग दिखाते हैं।

Maruti Suzuki Ciaz

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी सियाज़ कंपनी का एक सफल ब्रांड रहा है और पहली बार अक्टूबर,  2014 में लाॅन्च होने के बाद से अभी तक इसकी 56,000 यूनिट बेची जा चुकी हैं। सियाज़ देश की पहली हाईब्रिड डीज़ल माॅडल कार है जो 28.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह आंकड़े इस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के हैं। वर्तमान में सियाज़ के स्टैण्डर्ड फीचर्स में स्मार्टप्ले इन्फोर्टेन्मेंट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस जैसे फंक्शन दिए जा रहे हैं।

इस मौके पर मारूति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स डाॅयरेक्टर आर.एस. कलसी ने कहा कि ‘सियाज हमारे मजबूत ब्रांड के रूप में उभरा है। यह मिड साइज़ प्रिमियम सेडान कार अपने सेगमेंट में हमारी ताकत और पोजीशन को बढ़ाने में सक्षम है। सियाज की हाई स्टाइल की तारीफ ग्राहकों द्वारा भी की जा चुकी है। सियाज आरएस को अधिक सुविधाजनक बनाया गया है और इसके दोनों पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट परफोरमेंस के साथ बेहतर माइलेज और इसके स्मार्ट हाईब्रिड डीज़़ल व एबीएस तथा ड्यूल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मारूति सियाज़ का कद और ऊंचा बनाने में कामयाब हुए हैं। सियाज़ आरएस कंपनी की एक नई और अनूठी पेशकश  है, यह उन लोगों के लिए है जो मारूति सियाज़ को पसंद करते है तथा उसे और स्टाइलिश देखना चाहते हैं।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience