मारूति ने घटाई एस-क्रॉस की कीमत, 2 लाख रूपए से ज्यादा की कटौती
प्रकाशित: जनवरी 19, 2016 03:32 pm । nabeel । मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 13 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
नए साल में जहां अधिकतर कारें महंगी हो गई हैं, वहीं एक कार ऐसी भी है जिसकी कीमत लगातार कम हो रही है। बात हो रही है मारूति एस-क्रॉस की। इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए मारूति ने एक बार फिर इसके दामों में भारी कटौती की है। अब एस-क्रॉस के दाम दो लाख रूपए से ज्यादा घट गए हैं।
एस-क्रॉस की डीडीआईएस-320 रेंज पर कंपनी ने 2.05 लाख रूपए की कटौती की है। अब इस रेंज के टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत 11.69 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है। पहले इसकी कीमत 13.74 लाख रूपए थी। इसी तरह डीडीआईएस-200 रेंज पर 40 हजार से 66 हजार रूपए की कटौती की गई है।
मारूति एस-क्रॉस 5 अगस्त 2015 को लॉन्च की गई थी। लेकिन यह कार बाज़ार में कोई करिश्मा नहीं कर पाई। ज्यादा कीमत पर उतारा जाना एस-क्रॉस के लिए परेशानी की बड़ी वजह बना। इसके अलावा डीडीआईएस-200 और डीडीआईएस-320 मॉडल रेंज के बीच कीमत के बड़े अंतर ने इसकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया।
बीते दिनों डीलर्स की ओर से एस-क्रॉस पर 5 लाख रूपए का भारी डिस्काउंट दिया गया था। इसके बाद बिक्री में थोड़ी तेज़ी दर्ज हुई। डीलर्स के इस कदम से मारूति को अहसास हुआ कि एस-क्रॉस की कीमतें अगर घटाई जाएं तो यह बाज़ार में सफल हो सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि एस-क्रॉस की कीमतों में कमी उस समय की गई है जब दूसरी कार कंपनियां बढ़ी हुई कीमतें लागू कर रही हैं। खुद मारूति ने भी अपनी कारों के दाम 4 से 12 हजार रूपए तक बढ़ाए हैं। बलेनो की कीमत में सबसे ज्यादा 12 हजार रूपए का इजाफा हुआ है। ऐसे में एस-क्रॉस की कीमतों में कमी उन संभावित खरीददारों के लिए राहत भरी खबर है जो इसकी कीमत को लेकर चिंतित थे।
मारूति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग व सेल्स एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर. एस. कल्सी ने कहा कि 'हमने 1.6 लीटर इंजन वाली एस-क्रॉस की कीमतों में संशोधन किया है, इसके बाद से बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है।' वहीं प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी का कहना है कि ' बीते छह महीने में 17 हजार एस-क्रॉस बिकी हैं। इनमें 15 हजार यूनिट 1.3 लीटर इंजन वाली हैं बाकी 1.6 लीटर इंजन वाली हैं।’ बनर्जी ने आगे जोड़ा कि ‘घरेलू बाज़ार में क्रॉसओवर मॉडल रफ्तार पकड़ रहे हैं। ग्राहक इनमें दिलचस्पी ले रहे हैं।'
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful