मारुति वैगन-आर का अपडेटेड मॉडल हुआ लॉन्च, 5.39 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
प्रकाशित: फरवरी 26, 2022 02:06 pm । भानु । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने भारत में वैगन-आर के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड हैचबैक की प्राइस 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
1.2-लीटर |
1-लीटर |
एलएक्सआई |
- |
5.40 लाख रुपये |
एलएक्सआई सीएनजी |
- |
6.35 लाख रुपये |
वीएक्सआई |
- |
5.86 लाख रुपये |
वीएक्सआई एजीएस |
- |
6.36 लाख रुपये |
वीएक्सआई सीएनजी |
- |
6.86 लाख रुपये |
जेडएक्सआई |
6 लाख रुपये |
- |
जेडएक्सआई एजीएस |
6.50 लाख रुपये |
- |
जेडएक्सआई+ |
6.48 लाख रुपये |
- |
जेडएक्सआई+ एजीएस |
6.98 लाख रुपये |
- |
जेडएक्सआई+ ड्युअल टोन |
6.60 लाख रुपये |
- |
जेडएक्सआई+ ड्युअल टोन एजीएस |
7.10 लाख रुपये |
- |
पहले के मुकाबले नई वैगन-आर की कीमत 35,000 रुपये बढ़ गई है मगर पिछली बार के मुकाबले अब इसके टॉप मॉडल की प्राइस 8000 रुपये तक कम हो गई है। इसके अलावा अब इसके वीएक्सआई वेरिएंट में भी सीएनजी वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा मगर अब इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन नहीं मिलेगा। वहीं इसमें अब जेडएक्सआई+ वेरिएंट की पेशकश भी कर दी गई है जो इसका नया टॉप मॉडल होगा।
2022 वैगन-आर में नए ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में ड्युअल टोन कलर का ऑप्शन भी रख दिया गया है। ड्युअल टोन ऑप्शंस में नया गेलेंट रेड और मैग्मा ग्रे शामिल है जो ब्लैक रूफ के साथ मिलेंगे।
इसके केबिन में नई ड्युअल टोन बैज और डार्क ग्रे मिलांज शेड वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 4 स्पीकर्स और एएमटी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति ने वैगन-आर के पावरट्रेंस को भी अपडेट किया है। अब इसमें लेटेस्ट ड्युअल जेट ड्युअल वीवीटी इंजन दिए गए हैं जो नई बलेनो,सिलेरियो ,स्विफ्ट और डिजायर में भी दिए गए हैं। इस हैचबैक में आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है जिससे ये कार पहले से ज्यादा माइलेज देगी।
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
90पीएस |
67पीएस |
57पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
89 एनएम |
82.1 एनएम |
ट्रांसमिशन ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल / एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल / एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल |
फ्यूल इकोनॉमी |
24.35किमी/ली. / 25.19किमी/ली. |
23.56किमी/ली. / 24.43किमी/ली. |
34.05किमी/किग्रा. |
मारुति वैगन-आर 202 में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर देगा जिसका पहले के मुकाबले आउटपुट 9 पीएस बढ़ गया है। हालांकि इसमें दिए 1 लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट पहले के मुकाबले 1 पीएस कम हो गया है। वहीं सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट भी 2 पीएस कम हो गया है। हालांकि इस कार के 1.2 लीटर वेरिएंट की फ्यूल इकोनॉमी 5 किलोमीटर प्रति लीटर तो 1 लीटर वेरिएंट की 4 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गई है।
वैगन-आर में पहले की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम्स, डुअल फ्रंट एयरबैग (अब स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मारुति वैगन-आर 12300 रुपये प्रति माह पर सब्सिक्रिप्शन में भी उपलब्ध रहेगी। पहले की तरह इसका मुकाबला टाटा टियागो,हुंडई सेंट्रो और डैटसन गो से रहेगा।