मारूति लाई अर्टिगा का लिमिटेड एडिशन, शुरुआती कीमत 7.85 लाख रूपए
संशोधित: फरवरी 15, 2017 07:07 pm | raunak | मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 19 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने अर्टिगा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, इसकी कीमत 7.85 लाख रूपए से 8.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसे अर्टिगा के मिड वेरिएंट वीएक्सआई और वीडीआई पर तैयार किया गया है। लिमिटेड एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े गए हैं।
अर्टिगा के लिमिटेड एडिशन की खासियतें
- मौजूदा सिल्की सिल्वर और सुपिरियर व्हाइट के अलावा नए एक्जिक्यूटिव मरून कलर में भी मिलेगी।
- जेडडीआई वेरिएंट वाले अलॉय व्हील भी लिमिटेड एडिशन में मिलेंगे।
- फॉग लैंप्स के चारों ओर क्रोम फ्रेम और साइड बॉडी मोल्डिंग पर भी क्रोम लाइन दी गई है।
- पीछे की तरफ लिमिटेड एडिशन की बैजिंग दी गई है।
- मौजूदा वेरिएंट का केबिन बेज़ कलर थीम में है, जबकि लिमिटेड एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ फॉक्स वुड फिनिशिंग दी गई है।
- केबिन में ड्यूल-टोन प्लम लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, स्टीयरिंग व्हील, कुशन पिलो और ड्राइवर आर्मरेस्ट पर भी लैदर का इस्तेमाल हुआ है।
- व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेंगी।
लिमिटेड एडिशन अर्टिगा पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, जो 92 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 90 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। डीज़ल इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा, ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं दिया गया है।