Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति जिम्नी को मिली 23,500 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 23, 2023 05:49 pm । सोनूमारुति जिम्नी

5 डोर जिम्नी को मई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

  • मारुति सुजुकी ने पांच दरवाजों वाली जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था।
  • फरवरी के मध्य में इस ऑफ रोडिंग कार को 16,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी।
  • बुकिंग आंकड़ों के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (103पीएस/134एनएम), फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ दिया गया है।

मारुति सजुकी ने 5 डोर जिम्नी को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। बुकिंग शुरू होने के बाद फरवरी के मध्य तक इसकी 16,500 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी थी, और अब इसने 23,500 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में इसे मई में लॉन्च किया जा सकता है और बुकिंग आंकड़ों के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ सकता है।

भारतीय मॉडल में क्या मिलेगा नया?

मारुति सुजुकी ने भारत में पेश की जाने वाली जिम्नी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल जैसा ही रखने की कोशिश की है, हालांकि इसमें कंपनी ने दो अतिरिक्त दरवाजे दिए हैं और इसके व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ाया गया है। लंबे व्हीलबेस के चलते इसमें पीछे वाले पैसेंजर को ज्यादा लेगरूम स्पेस मिलेगा और इससे इस एसयूवी का बूट स्पेस भी बढ़ गया है। कंपनी ने इसकी साइज 4 मीटर से कम ही रखी है जिससे इस पर टैक्स बेनेफिट भी मिलेगा।

इंजन

भारत आने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी 5-डोर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

वेरिएंट्स, कीमत और कंपेरिजन

5 डोर मारुति जिम्नी दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में मिलेगी। दोनों वेरिएंट में रोजाना ड्राइविंग में काम आने वाले सभी जरूरी फीचर मिलेंगे। भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।

यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा सीएनजी Vs ग्रैंड विटारा सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 566 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत