एबीएस में खराबी, मारुति ने वापस बुलाई 3,757 बलेनो
प्रकाशित: फरवरी 26, 2019 12:15 pm । raunak । मारुति बलेनो 2015-2022
- 37 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने बलेनो की 3,757 यूनिट को वापिस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार 6 दिसंबर 2018 से 4 फरवरी 2019 के बीच बनी बलेनो के एबीएस एक्चुएटर असेंबली सॉफ्टवेयर में खराबी का पता चला है। इस रिकॉल में हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट वर्ज़न दोनों शामिल हैं।
कंपनी ने इस समस्या से प्रभावित कारों को सही करने के लिए एक सर्विस कैंपेन शुरू किया है। इस सर्विस कैंपेन के दौरान इन कारों की जांच की जाएगी और खराबी पाए जाने पर इसे बिना किसी चार्ज यानी निःशुल्क सही किया जाएगा।
मारुति सुजुकी के डीलरों ने अपने ग्राहकों से संपर्क करना शुरू दिया है, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या से प्रभावित कारों को सही किया जाएगा। अगर आपके पास भी मारुति बलेनो है और ये नहीं जानते हैं कि आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं, तो आप मारुति की वेबसाइट पर जाकर कार के 14-डिजिट वाले चेसिस नंबर से इसका पता लगा सकते हैं। चेसिस नंबर व्हीकल आईडी प्लेट, कार के इनवॉइस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर लिखा होता है। आप यहां क्लिक करके इसकी जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: टोयोटा बैजिंग के साथ आएगी बलेनो फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च