अब मारुति इनविक्टो में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलेगा स्टैंडर्ड

प्रकाशित: अगस्त 03, 2023 02:14 pm । स्तुतिमारुति इनविक्टो

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

मारुति इनविक्टो ज़ेटा+ वेरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर शामिल होने से इसकी कीमत 3,000 रुपये बढ़ गई है

Maruti Invicto

  • मारुति ने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड इनविक्टो को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था।
  • यह गाड़ी दो वेरिएंट ज़ेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है।
  • इसके अल्फा+ वेरिएंट में यह सेफ्टी फीचर लॉन्चिंग से ही मिलता है।
  • इनविक्टो ज़ेटा+ वेरिएंट की सेफ्टी लिस्ट में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है।
  • भारत में इनविक्टो एमपीवी की कीमत 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति ने इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड इनविक्टो एमपीवी के एंट्री लेवल ज़ेटा+ वेरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर शामिल कर दिया है। यह फीचर अब तक इसके केवल टॉप अल्फा+ वेरिएंट में ही मिलता था।

कीमत में बदलाव

मारुति की इस एमपीवी कार में यह सेफ्टी फीचर सेकंड और थर्ड रो की सीटों पर दिया गया है। यह फीचर जुड़ने के बाद अब इनविक्टो ज़ेटा+ वेरिएंट (7-सीटर और 8-सीटर में उपलब्ध) की प्राइस 3,000 रुपये बढ़ गई है।

इनविक्टो में मिलने वाले दूसरे सेफ्टी फीचर

Maruti Invicto electronic parking brake with auto-hold

मारुति ने इनविक्टो के ज़ेटा+ वेरिएंट की सेफ्टी लिस्ट में अन्य कोई बदलाव नहीं किए हैं। इस वेरिएंट में अब भी छह एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर मिलते हैं।

360 डिग्री कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स केवल इसके अल्फा+ वेरिएंट में ही मिलते हैं।

कीमत व कंपेरिजन

Maruti Invicto rear

भारत में इनविक्टो एमपीवी की कीमत अब 24.82 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से है, जबकि किया कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को इससे नीचे पोज़िशन किया गया है।

यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience