• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड vs हुंडई क्रेटा डीजल मैनुअल : इनमें से कौनसी कार ऑन-रोड देती है ज्यादा माइलेज?

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2022 02:43 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

  • 941 Views
  • Write a कमेंट

यहां हमनें मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के माइलेज का कम्पेरिज़न हुंडई क्रेटा डीजल मैनुअल वेरिएंट से किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है :-

Maruti Grand Vitara and Hyundai Creta

भारत का कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट कई सारी हाइब्रिड कारों 2022 मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की लॉन्चिंग के चलते पिछले कुछ महीनों में काफी पॉपुलर रहा है। इन दोनों एसयूवी कारों के साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शंस दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इनका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देता है। 

हमनें ऑन-रोड माइलेज का टेस्ट करने के लिए नई ग्रैंड विटारा एसयूवी का कम्पेरिज़न हुंडई क्रेटा से किया है। इस कम्पेरिज़न के लिए हमनें हुंडई की एसयूवी कार के डीजल-मैनुअल वेरिएंट को चुना है क्योंकि यह सबसे अच्छी परफॉरमेंस देता है।   

चलिए नज़र डालते हैं इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशंस पर :-  

स्पेसिफिकेशंस 

2022 मारुति ग्रैंड विटारा 

हुंडई क्रेटा 

इंजन 

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

116 पीएस (संयुक्त)

115 पीएस 

टॉर्क 

141 एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर)

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

ई-सीवीटी 

6-स्पीड एमटी 

दावाकृत माइलेज 

27.97 किमी/लीटर 

21.4 किमी/लीटर 

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

25.45 किमी/लीटर 

16.03 किमी/लीटर 

टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

21.97 किमी/लीटर 

20.23 किमी/लीटर 

Maruti Grand Vitara

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों में से कोई भी कार अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन में कंपनी के बताए गए माइलेज आंकड़ों को छूने में सक्षम नहीं रही। ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है जिसके जरिये यह गाड़ी ऑन-रोड अच्छी माइलेज देने में सक्षम रही। मारुति की एसयूवी कार प्योर ईवी मोड पर लो स्पीड में चलती है, सिटी में इस गाड़ी ने क्रेटा के डीजल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले लगभग 9.5 किलोमीटर/लीटर ज्यादा का माइलेज दिया। वहीं, हाइवे पर इन दोनों गाड़ियों के माइलेज में अंतर करीब 2 किमी/लीटर का रहा। तेज़ स्पीड पर इलेक्ट्रिक मोटर की बजाए ग्रैंड विटारा का इंजन तब काम करता है जब बैटरी को पावर नहीं मिल पाती है। 

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन कारों को अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-

माइलेज 

सिटी : हाइवे (50:50)

सिटी : हाइवे (25:75)

सिटी : हाइवे (75:25)

2022 मारुति ग्रैंड विटारा 

23.58 किमी/लीटर 

22.75 किमी/लीटर 

24.5 किमी/लीटर 

हुंडई क्रेटा 

17.88 किमी/लीटर 

18.98 किमी/लीटर 

16.90 किमी/लीटर 

Hyundai Creta

यदि आप अपनी हाइब्रिड एसयूवी कार को सिटी में ही इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको औसत 24 किमी/लीटर का माइलेज मिल सकेगा, वहीं हाइवे पर यह गाड़ी आपको सिटी से लगभग 2 किलोमीटर/लीटर कम का माइलेज देगी। 

 यदि आप हाईवे और सिटी दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो क्रेटा कार आपको करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, अगर आप क्रेटा एसयूवी को सिटी में ज्यादा चलाते हैं तो इससे आप करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।  

प्राइस कम्पेरिज़न 

Maruti Grand Vitara rear

मारुति ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप केवल दो वेरिएंट्स के साथ मिलता है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस 17.99 लाख रुपए से शुरू होकर 19.65 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, हुंडई क्रेटा में डीजल इंजन का ऑप्शन ई, ईएक्स, एस, एस+, एसएक्स एग्ज़िक्युटिव, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स में मिलता है। इन वेरिएंट्स की प्राइस 10.94 लाख रुपए से शुरू होकर 18.24 लाख रुपए तक जाती है। 

Hyundai Creta rear

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से लैस ग्रैंड विटारा या फिर हुंडई क्रेटा डीजल मैनुअल वर्जन है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है। 

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर की एक लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ पूरा, जल्द कंपनी लाएगी फेसलिफ्ट मॉडल

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience