• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स vs टोयोटा टाइजर: इस अक्टूबर दोनों में से किस क्रॉसओवर कार पर चल रही है कितनी वेटिंग? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024 11:06 am । भानुमारुति फ्रॉन्क्स

  • 700 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Fronx vs Toyota Taisor Waiting Period Comparison In October 2024

मारुति ब्रेजा की तरह अर्बन क्रूजर को लॉन्च करने के बाद टोयोटा ने टाइजर के साथ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा जो कि फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार का रीबैज्ड वर्जन है। यदि आप फ्रॉन्क्स या टाइजर में से ​किसी एक एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए अक्टूबर 2024 में देश के टॉप 20 शहरों में इन दोनों कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड:

शहर

मारुति फ्रॉन्क्स

टोयोटा टाइजर

नई दिल्ली

1 महीना

2 महीने

बेंगलुरू

कोई वेटिंग नहीं

2 महीने

मुंबई

1-1.5 महीने

1 महीना

हैदराबाद

कोई वेटिंग नहीं

1 महीना

पुणे

कोई वेटिंग नहीं

1 महीना

चेन्नई

1 महीना

1 महीना

जयपुर

1 सप्ताह

2-4 महीने

अहमदाबाद

कोई वेटिंग नहीं

1 महीना

गुरुग्राम

कोई वेटिंग नहीं

3-4 महीने

लखनऊ

1 महीना

2 महीने

कोलकाता

0.5-1 माह

1 महीना

ठाणे 

कोई वेटिंग नहीं

2-3 महीने

सूरत

कोई वेटिंग नहीं

2 महीने

गाजियाबाद

1 महीना

2 महीने

चंडीगढ़

1 सप्ताह

कोई वेटिंग नहीं

कोयंबटूर

कोई वेटिंग नहीं

1 महीना

पटना

1 महीना

2-3 महीने

फरीदाबाद

1 सप्ताह

कोई वेटिंग नहीं

इंदौर

1-1.5 महीने

1 महीना

नोएडा

1 महीना

2 महीने

Maruti Fronx

  • देश के टॉप 20 शहरों में मारुति फ्रॉन्क्स पर 15 दिन का औसत वेटिंग पीरियड चल रहा हैं। हालांकि,मुंबई और इंदौर जैसे शहरों में इस कार पर 1.5 महीने की वेटिंग चल रही है। 
  • बेंगलुरू,हैदराबाद,पुणे,ठाणे और कोयंबटूर जैसे शहरों में फ्रॉन्क्स तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। 

Toyota Taisor

  • दूसरी तरफ टोयोटा टाइजर पर औसतन 2 महीने की वेटिंग चल रही है। 
  • चंडीगढ़ और फरीदाबाद में टाइजर पर कोई वेटिंग नहीं चल रही है। जयपुर और गुरुग्राम वासियों को इस कार की डिलीवरी के लिए 4 महीने तक का इंतजार पड़ सकता है। 

नोट: किसी कार का सटीक वेटिंग टाइम आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट और कलर एवं बचे हुए स्टॉक के हिसाब से अलग हो सकता है और इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप्स से संपर्क करना चाहिए।

पावरट्रेन

दोनों सब 4 मीटर क्रॉसओवर कारों में एक जैसे दो इंजन के ऑप्शंस: 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

90 पीएस

77.5 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

98.5 एनएम

148 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

एटीः टॉर्क कनवर्टर

प्राइस

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये

7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये

इन दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience