Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानें इस मई किस सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड

संशोधित: मई 09, 2019 01:03 pm | nikhil

क्या आप इस महीने सब-4 मीटर सेडान कार लेने का विचार कर रहे हैं? यदि हाँ, तो यह ख़बर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हमने देश के प्रमुख 15 शहरों में चल रहे सब-कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों के वेटिंग पीरियड को बताया है

मारुति डिजायर

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

टाटा टिगॉर

फॉक्सवेगन एमियो

हुंडई एक्सेंट

दिल्ली

4 सप्ताह

1सप्ताह

0

15 दिन

15 दिन

20 दिन

गुरुग्राम

4 सप्ताह

1 सप्ताह

0

15 दिन

15 दिन

1 महीना

नोएडा

4 सप्ताह

15 दिन

1 महीना

2 सप्ताह

15 दिन

0

बेंगलुरु

3 महीना

20 दिन

45 दिन

4 सप्ताह

0

10 दिन

मुंबई

4 सप्ताह

15 दिन

1 महीना

0

15 दिन

1 महीना

हैदराबाद

1 महीना

0

15 दिन

15 दिन

2 सप्ताह

10 दिन

पुणे

45 दिन

0

1 महीना

0

15 दिन

15 दिन

चेन्नई

1 महीना

15 दिन

15 दिन

45 दिन

15 दिन

10 दिन

जयपुर

1 सप्ताह

0

10 दिन

15 दिन

15 दिन

15 दिन

अहमदाबाद

0

10 दिन

15 दिन

0

0

15 दिन

लखनऊ

1 महीना

10 दिन

0

1 महीना

15 दिन

30 दिन

कोलकाता

4 सप्ताह

0

15 दिन

7 दिन

0

0

चंडीगढ़

1 सप्ताह

1 सप्ताह

2 सप्ताह

4 सप्ताह

15 दिन

0

पटना

15 दिन

1 सप्ताह

15 दिन

0

15 दिन

10 दिन

इंदौर

4 सप्ताह

10 दिन

0

10 दिन

1 महीना

0

ध्यान दें - सूची में बताई गई कारों का वेटिंग पीरियड एक औसत अवधि है। हालांकि वास्तविक वेटिंग पीरियड कार के वेरिएंट, इंजन विकल्प और कलर के अनुसार भिन्न हो सकता है।

मारुति सुजुकी डिजायर: डिजायर अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। जिसका सीधा असर कार के लम्बे वेटिंग पीरियड के रूप में नज़र आता है। बेंगलुरु में इस पर सबसे अधिक 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, अहमदाबाद के ग्राहक तुरंत डिजायर की डिलीवरी पा सकते है। दिल्ली, मुंबई, नोएडा और कोलकाता जैसे अन्य बड़े महानगरों में वेटिंग पीरियड एक लगभग 4 सप्ताह तक चल रहा है। वहीं, जयपुर और चंडीगढ़ के ग्राहकों को मारुति की इस कार के लिए 1 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा।

होंडा अमेज़: अमेज़ सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, हालांकि इसके बावजूद भी इस पर सबसे कम वेटिंग चल रही है। होंडा अमेज़ पर अधिकतम वेटिंग पीरियड बेंगलुरु में 20 दिनों का चल रहा है। वहीं, हैदराबाद, पुणे, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों में यह आसानी से उपलब्ध है।

हुंडई एक्सेंट: एक्सेंट नोएडा, चंडीगढ़, कोलकाता और इंदौर जैसे शहरों में बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध है। हालांकि, गुरुग्राम, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में वेटिंग पीरियड एक महीने तक चल रहा है। अन्य शहरों में वेटिंग पीरियड 10 से 15 दिनों के बीच है।

फोर्ड एस्पायर: एस्पायर के लिए बेंगलुरु के ग्राहकों को 45 दिनों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। जबकि दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ और इंदौर जैसे शहरों में फोर्ड की यह सेडान आसानी से उपलब्ध है। सूची के अन्य शहरों के खरीदारों को एस्पायर के लिए 15 से 30 दिनों तक का इंतजार करना होगा।

टाटा टिगॉर: चेन्नई में रहने वाले लोगों को टिगॉर के लिए 45 दिनों तक का इंतजार करना होगा। जबकि मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और पटना जैसे शहरों में इसपर कोई वेटिंग पीरियड नहीं चल रहा है।

वॉक्सवेगन एमियो: बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता में एमियो बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध है। वहीं, ज्यादातर अन्य शहरों में इसपर 15 दिनों तक का वेटिंग टाइम चल रहा है। इंदौर के ग्राहकों को एमियो हेतु अधिकतम एक महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 396 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत