• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन एसेसरीज किट के साथ एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट को बनाए पहले से ज्यादा स्टाइलिश, देखिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 06:05 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Brezza Urbano Edition

  • एलएक्सआई अर्बानो एडिशन किट की कीमत 42,000 रुपये और वीएक्सआई स्पेशल एडिशन किट की प्राइस 18,500 रुपये है।

  • दोनों स्पेशल एडिशन में एक्सटीरियर स्टाइल एसेसरीज दी गई है।

  • वीएक्सआई अर्बानो एडिशन में इंटीरियर स्टाइल किट भी दी गई है।

मारुति ब्रेजा का नया अर्बानो स्पेशल एडिशन पेश किया गया है। यह एक एसेसरीज पैक है जिससे एसयूवी कार को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। यह एडिशन किट बेस मॉडल एलएक्सआई और इससे ऊपर वाले वीएक्सआई वेरिएंट के लिए है। यहां देखिए इस स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खासः

ब्रेजा अर्बानो एलएक्सआई

Maruti Brezza Urbano Edition Accessories

उपयोगी एसेसरीज

कैमरा मल्टीमीडिया

किट प्राइसः 42,000 रुपये

टचस्क्रीन स्टेरियो

स्पीकर

फॉग लैंप किट

स्टाइल एसेसरीज

फ्रंट स्किड प्लेट

रियर स्किड प्लेट

फॉग लैंप गार्निश

फ्रंट ग्रिल गार्निश क्रोम

बॉडी साइड मोल्डिंग

व्हील आर्क किट

इस स्पेशल एडिशन एसेसरीज के साथ ब्रेजा बेस मॉडल पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्टाइलिश हो गया है। इस स्पेशल एडिशन में स्किड प्लेट, बॉडी साइड मोल्डिंग, और व्हील आर्क किट दी गई है।

फीचर की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेस वेरिएंट एलएक्सआई में उपलब्ध नहीं है, और इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं।

ब्रेजा अर्बानो वीएक्सआई

उपयोगी एसेसरीज

रियरव्यू कैमरा

किट प्राइसः 18,500 रुपये

फॉग लैंप

स्टाइल एसेसरीज

इंटीरियर स्टाइल किट

बॉडी साइड मोल्डिंग

व्हील आर्क किट

मेटल सिल गार्ड

नंबर प्लेट गार्निश

3डी फ्लोर मैट

वीएक्सआई वेरिएंट में रियर व्यू कैमरा दिया गया है, और स्पेशल एडिशन में ज्यादा फोकस केबिन के लुक पर रखा गया है। इसमें वुडन इनसर्ट के साथ ज्यादा प्रीमियम केबिन, और अलग-अलग डिजाइन के 3डी फ्लोर मैट दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जिनमें बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्क किट शामिल है।

इंजन और ट्रांसमिशन

Maruti Brezza Engine

ब्रेजा कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यही इंजन इसके सीएनजी वर्जन में भी दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 121.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Brezza Cabin

इन वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, हेलोजन हेडलाइट, और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल है। वीएक्सआई वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा एलएक्सआई की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये के बीच है, और स्पेशल एडिशन एसेसरीज किट के लिए 42,000 रुपये तक अतिरिक्त लगेंगे। मारुति ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
L
lalit
Aug 10, 2024, 3:38:33 AM

How much size of touch screen

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    vangoori shiva ram
    Jul 6, 2024, 10:37:14 AM

    PLEASE SEND ME THE BREZZA URBANO VXI & LXI KITS PARTS NUMBER

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience