मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन एसेसरीज किट के साथ एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट को बनाए पहले से ज्यादा स्टाइलिश, देखिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 06:05 pm । सोनू
- Write a कमेंट
-
एलएक्सआई अर्बानो एडिशन किट की कीमत 42,000 रुपये और वीएक्सआई स्पेशल एडिशन किट की प्राइस 18,500 रुपये है।
-
दोनों स्पेशल एडिशन में एक्सटीरियर स्टाइल एसेसरीज दी गई है।
-
वीएक्सआई अर्बानो एडिशन में इंटीरियर स्टाइल किट भी दी गई है।
मारुति ब्रेजा का नया अर्बानो स्पेशल एडिशन पेश किया गया है। यह एक एसेसरीज पैक है जिससे एसयूवी कार को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। यह एडिशन किट बेस मॉडल एलएक्सआई और इससे ऊपर वाले वीएक्सआई वेरिएंट के लिए है। यहां देखिए इस स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खासः
ब्रेजा अर्बानो एलएक्सआई
उपयोगी एसेसरीज |
कैमरा मल्टीमीडिया |
किट प्राइसः 42,000 रुपये |
टचस्क्रीन स्टेरियो |
||
स्पीकर |
||
फॉग लैंप किट |
||
स्टाइल एसेसरीज |
फ्रंट स्किड प्लेट |
|
रियर स्किड प्लेट |
||
फॉग लैंप गार्निश |
||
फ्रंट ग्रिल गार्निश क्रोम |
||
बॉडी साइड मोल्डिंग |
||
व्हील आर्क किट |
इस स्पेशल एडिशन एसेसरीज के साथ ब्रेजा बेस मॉडल पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्टाइलिश हो गया है। इस स्पेशल एडिशन में स्किड प्लेट, बॉडी साइड मोल्डिंग, और व्हील आर्क किट दी गई है।
फीचर की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेस वेरिएंट एलएक्सआई में उपलब्ध नहीं है, और इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं।
ब्रेजा अर्बानो वीएक्सआई
उपयोगी एसेसरीज |
रियरव्यू कैमरा |
किट प्राइसः 18,500 रुपये |
फॉग लैंप |
||
स्टाइल एसेसरीज |
इंटीरियर स्टाइल किट |
|
बॉडी साइड मोल्डिंग |
||
व्हील आर्क किट |
||
मेटल सिल गार्ड |
||
नंबर प्लेट गार्निश |
||
3डी फ्लोर मैट |
वीएक्सआई वेरिएंट में रियर व्यू कैमरा दिया गया है, और स्पेशल एडिशन में ज्यादा फोकस केबिन के लुक पर रखा गया है। इसमें वुडन इनसर्ट के साथ ज्यादा प्रीमियम केबिन, और अलग-अलग डिजाइन के 3डी फ्लोर मैट दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जिनमें बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्क किट शामिल है।
इंजन और ट्रांसमिशन
ब्रेजा कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यही इंजन इसके सीएनजी वर्जन में भी दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 121.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
इन वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, हेलोजन हेडलाइट, और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल है। वीएक्सआई वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये के बीच है, और स्पेशल एडिशन एसेसरीज किट के लिए 42,000 रुपये तक अतिरिक्त लगेंगे। मारुति ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस