Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ब्रेजा सीएनजी डीलरशिप पर आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 11, 2022 10:24 am । सोनूमारुति ब्रेजा

ब्रेजा फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार हो सकती है।

  • ब्रेजा सीएनजी को डीलरशिप पर देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
  • फोटोज में इसके बूट में सीएनजी सिलेंडर फिट किया हुआ दिखाई दे रहा है।
  • सीएनजी का ऑप्शन इस एसयूवी के वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में दिया जा सकता है।
  • इसमें एक्सएल6 और अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसका माइलेज करीब 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
  • सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस रेगुलर पेट्रोल मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

मारुति ब्रेजा सीएनजी को डीलरशिप पर देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द इसका सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। यह मारुति की 11वी सीएनजी कार हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने एक्सएल6 और बलेनो के भी सीएनजी वेरिएंट्स उतारे हैं।

फोटोज पर गौर करें तो ब्रेजा कार के बूट में सीएनजी सिलेंडर फिट किया गया है जिससे हमें ये आइडिया मिल गया है कि इसके बूट में कितना स्पेस मिलेगा। हमारा मानना है कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल में कोई बदलाव नहीं होगा। मारुति इस एसयूवी कार के वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन दे सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत की टॉप-5 फीचर लोडेड सीएनजी कारों पर डालिए एक नजर

ब्रेजा सीएनजी में अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

ब्रेजा में एक्सएल6 और अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी पर ड्राइव करने पर 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा।

यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। ब्रेजा कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ब्रेजा सीएनजी के कंपेरिजन में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 682 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

R
ravi
Mar 4, 2023, 1:06:40 PM

Kab tak launch hogi

R
ravi
Mar 4, 2023, 1:06:40 PM

Kab tak launch hogi

K
kirit patel
Nov 11, 2022, 4:09:44 PM

B******* CNG launching date

Read Full News

और देखें on मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा

पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत