• English
  • Login / Register

कम्पेरिजन : मारूति बलेनो Vs हुंइई एलीट आई-20 Vs होण्डा जैज़

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2015 04:36 pm । अभिजीतमारुति बलेनो 2015-2022

  • 15 Views
  • 6 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी 26 अक्टूबर को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो लाॅन्च करने जा रही है। बलेनो की बिक्री नेक्सा डीलरशिप द्वारा की जाएगी। आॅटो मार्केट में इसका सीधा मुकाबला हुण्डई एलीट आई20 व होण्डा जैज़ से होगा। तो आइए नजर डालते है तीनों कारो के फीचर्स पर, कि इनमें से सबसे बेहतर कौनसी है। 

अधिक पढ़ें : मारूति सुजुकी बलेनो - जानिए क्या खास

एक्सटीरियर व लुक

  

हुण्डई एलीट आई-20 की बात करें तो इस कार की चौड़ाई कम रखी गई है। वहीं होण्डा जैज़ में शाॅर्ट बोनट दिया गया है, जिससे कार लम्बी नजर आती है। बलेनो पर नजर डालें तो यह एलीट आई-20 से चौड़ाई में अधिक है। डिजायन की बात करें तो एलीट आई-20 व हौंडा जैज़ को शार्प लुक में उतारा गया हैै, जबकि बलेनो को मारूति की नई लिक्विड फ्लो डिजायन में उतारा जाएगा जो काफी आकर्षित लगती है। इसके अलावा बलेनो में डीएलआर के साथ प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स भी दिए जाएंगे। 

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की बलेनो की एडवांस बुकिंग शुरू

इंटीरियर व डैशबोर्ड

इंटीरियर की बात करें तो होण्डा जैज़़ के केबिन को शानदार लुक दिया गया है। इसमें यूनिक थ्री-पोड सेटप के साथ स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट्स कलस्टर दिया गया है। जैज़ के माइनस पोइंट की बात करें तो इसमें विडियो गेम ग्राफिक्स के लिए रिजलवेशन अधिक नहीं है। बलेनो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एस क्राॅस की तरह स्मार्टप्ले यूनिट दी जाएगी। एलीट आई20 के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसका केबिन काफी अच्छा है, परन्तु इसे केवल ब्लैक व बिज कलर में ही उतारा गया है। इसके अलावा कार का बूट स्पेस भी 300-लीटर से कम रखा गया है। 

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

मारूति बलेनो के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो कम्पनी ने इसमें हाईब्रिड टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया है, जबकि होण्डा जैज़ और एलीट आई-20 में इस टेक्नोलाॅजी का प्रयोग नहीं किया गया है। आपको बता दें कि सरकार हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी पर फेम स्कमी के तहत कई फायदे देती है, तो ऐसे में मारूति बलेनो को थोड़ा एडवाॅटेज मिल सकता है। बलेनो में 1.3-लीटर DDiS200 डीजल आने की संभावना है, जो कंपनी के अनुसार 30 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देगा। 

सेल्स रेटिंग

सेल्स यूनिट की बात करें तो एलीट आई-20 व होण्डा जैज़ कार काफी संख्या में बिक रही है। 2008 में लाॅन्च हुई एलीट आई-20 में अपनी लाॅन्चिंग के बाद से ही काफी चर्चा में है और हालही में टचस्क्रीन की भी पेशकश की गई है, वहीं होण्डा जैज़ पर प्रीमियम व कम कीमत का टेग लगने के कारण इसकी भी काफी बिक्री हो रही है। अब कैसे मारूति सुजु़की बलेनो होण्डा जैज़ और हुंडई एलीट आई-20 से पार पाएगी, यह देखना रोचक होगा।

अधिक पढ़ें : क्या मारूति सुजु़की की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी बलेनो ?

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience