• English
    • Login / Register

    बलेनो को मिल सकता है 90 बीएचपी पावर देने वाला डीज़ल इंजन

    प्रकाशित: दिसंबर 03, 2015 02:23 pm । manish

    19 Views
    • 1 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    मारूति सुजुकी की नई प्रीमियम हैचबैक बलेनो के डीज़ल वर्जन को जल्दी ही एक नया इंजन मिल सकता है, जो इसे 90 बीएचपी की ताकत देगा। बलेनो के डीज़ल इंजन को थोड़ा कम ताकतवर बताया जा रहा था। लिहाजा इन बातों को गंभीरता से लेते हुए मारूति सुजुकी ने इस ओर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वजह साफ है, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मुकाबला कड़ा है लिहाजा कोई भी इसमें पिछड़ना नहीं चाहेगा। यहां स्टाइल के साथ पावर का मेल होना बेहद जरूरी है। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारूति नया डीज़ल इंज़न लाने वाली है, जिसे प्रीमियम सेडान सियाज़, नई एर्टिगा और बलेनो हैचबैक में दिया जा सकता है।

    यह इंजन डीडीआईएस-200 इंजन होगा जो 90 बीएचपी की पावर देगा। यह वेरिएबल जियोमेट्री टर्बो (वीजीटी) टेक्नोलॉजी पर बना होगा। जो मौजूदा इंजन के मुकाबले 15 बीएचपी ज्यादा ताकत और 10 एनएम ज्यादा टॉर्क देगा। फिलहाल बलेनो डीज़ल में डीडीआईएस-190 इंजन दिया गया है। हालांकि यह अपग्रेड इंजन भी पहले ही तरह ही पांच स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन के साथ ही आएगा। एक चीज और है जिसकी संभावना जताई जा रही है। ये है मारूति की एसएचवीएस माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी। अटकलें हैं कि इसका इस्तेमाल भी बलेनो में किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।

    यह भी पढ़ें

    मारूति सुजुकी बलेनो

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience