महिंद्रा एक्सयूवी700 को बुक करा चुके कस्टमर्स को 27 अक्टूबर से मिलेगी डिलीवरी टाइम की जानकारी
प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2021 04:45 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 को 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
- एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी।
- इसके डीजल वेरिएंट की डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह में मिलेगी।
- इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले, एडीएएस और अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी दी गई है।
- इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है।
- महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि एक्सयूवी700 के खरीददारों को 27 अक्टूबर से उनकी डिलीवरी टाइमलाइन की डिटेल्स मिलने लग जाएगी। कंपनी 30 अक्टूबर से इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी देना शुरू करेगी जबकि डीजल वेरिएंट को नवंबर के आखिरी सप्ताह से डिस्पेच किया जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को अब तक 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। हमारा मानना है कि आगे भी इस कार के प्रति लोगों की दिलचस्पी बनी रहेगी और ज्यादा डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड लंबा हो सकता है।
महिन्द्रा ने एक्सयूवी 700 को अग्रेसिव प्राइस, प्रीमियम डिजाइन और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें अमेजन-अलेक्सा कनेक्टिविटी, ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी700 इंजन स्पेसिफिकेशनः
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल (एमएक्स) |
2.2-लीटर डीजल (एएक्स) |
पावर |
200 पीएस |
155 पीएस |
185 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
360 एनएम |
420 एनएम (एमटी)/ 450 एनएम (एटी) |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर यह हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और किया सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट्स को भी टक्कर देगी।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful