महिंद्रा एक्सयूवी 700 Vs टाटा हैरियर/सफारी: एडीएएस फीचर से लैस कौनसी कार है ज्यादा महंगी, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 24, 2023 11:01 am । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Tata Safari ADAS

  • सफारी और हैरियर में अब रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी एडीएएस मिलने लगी है। यह फीचर एक्सयूवी700 और हेक्टर में पहले से ही मिलता है।
  • एडीएएस फीचर टाटा और एमजी की एसयूवी कारों के केवल टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ही मिलता है।
  • एक्सयूवी 700 के मैनुअल वेरिएंट्स में भी एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन वार्निंग और हाई-बीम असिस्ट शामिल हैं।
  • महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एडीएएस वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत काफी कम है।
  • टाटा की एसयूवी कारों के मुकाबले एक्सयूवी700 और हेक्टर में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा हैरियर और सफारी में हाल ही में रडार-बेस्ड सेफ्टी फीचर एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल किया गया है। वहीं, यह टेक्नोलॉजी इसके मुकाबले में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस में पहले से ही मिलती है।

हेक्टर, सफारी और हैरियर में एडीएएस फीचर्स केवल टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट में ही दिए गए हैं, जिसके चलते यह वेरिएंट काफी महंगे हैं। इनके मैनुअल वेरिएंट्स के साथ रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है, लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी 700 के मैनुअल वेरिएंट्स साथ यह टेक्नोलॉजी मिलती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के मैनुअल वेरिएंट्स में एडीएएस के तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एडीएएस फीचर्स इस गाड़ी के टॉप से नीचे वाले एएक्स7 वेरिएंट के साथ दिए गए हैं।

2023 MG Hector

एक्सयूवी700 के ऑटोमेटिक वेरिएंट में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और स्मार्ट पायलट असिस्ट (लेन कीप असिस्ट) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। हेक्टर में भी यही फीचर्स दिए गए हैं, जबकि हैरियर और सफारी में इन फीचर्स का अभाव है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी : स्पेस कंपेरिजन

मॉडल 

हैरियर 

सफारी 

एक्सयूवी700

हेक्टर 

एडीएएस वेरिएंट्स की कीमत 

23.62 लाख रुपए से शुरू 

24.46 लाख रुपए से शुरू 

19.88 लाख रुपए से शुरू 

21.73 लाख रुपए  

मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में एक्सयूवी700 एडीएएस फीचर से लैस सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इसकी कीमत टाटा सफारी और हैरियर से लगभग 4 लाख रुपए कम है, जबकि यह हेक्टर से 2 लाख रुपए सस्ती है। यदि आप इन चारों में से कोई एक मैनुअल एसयूवी कार चाहते हैं तो ऐसे में आपको केवल महिंद्रा की कार में ही एडवांस एक्टिव सेफ्टी फीचर मिलेगा।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience