महिन्द्रा ने एक्सयूवी500 को दिया ड्यूल टोन कलर
प्रकाशित: मई 26, 2017 12:23 pm । akas । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने हाल ही में हुए बार्सिलोना इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान कई प्रोडक्ट को दुनिया के सामने पेश किया, इन में एक्सयूवी500 का स्पेशल एडिशन भी शामिल था, जिसने सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी, इस स्पेशल एडिशन को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया था।
एक्सयूवी500 के स्पेशल एडिशन को मौजूदा मॉडल के डब्ल्यू10 वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसकी बॉडी को औरेंज कलर में रखा गया है, ड्यूल-टोन कलर ट्रीटमेंट के लिए इसकी छत, रूफ रेल्स, पिलर, बाहरी शीशों और अगली ग्रिल को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है। औरेंज-ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन वाकई एक्सयूवी500 पर काफी फब रहा है।
एक्सयूवी500 स्पेशल एडिशन में ब्लैक कलर के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में है, इस में पीछे वाले पैसेंजर के मनोरंजन के लिए अगली सीटों के हैडरेस्ट में दो इंफोटेंमेंट डिस्प्ले भी दी गई हैं।
स्पेशल एडिशन में 2.2 लीटर का एम-हॉक140 टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है जो 142 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क देता है, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
एक्सयूवी500 के स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग भारत में होगी या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, ड्यूल-टोन शेड और खासियतों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है।
भारतीय बाजार की बात करें तो यहां महिन्द्रा ने हाल ही में अपडेट एक्सयूवी500 को उतारा है, इसका इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ईकोसेंस समेत कई एप कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इन में गाना, क्रिकेट लाइव, जोमैटो, बुकमाईशो समेत कई एप्स की कनेक्टिविटी शामिल हैं। ईकोसेंस फीचर ड्राइविंग के आधार यह बताता है कि आपकी ड्राइविंग में कहां कमी रही और कहां अच्छा प्रदर्शन किया, इसकी जानकारी आपको रेटिंग से मिलती है, महिन्द्रा एक्सयूवी500 की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रूपए है, जो 18.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढें : हुंडई क्रेटा और डस्टर को टक्कर देगी ये महिन्द्रा एसयूवी