• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 8 सितंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 05, 2022 07:06 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • इस गाड़ी में एक्सयूवी300 से मिलती जुलती काफी सारी समानताएं हैं, लेकिन इसके डाइमेंशन में काफी बदलाव किए गए हैं।
  • टेस्टिंग की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि इसमें एक्सयूवी300 जैसी हेडलाइट्स, टेललाइट और अलॉय व्हील डिज़ाइन दी जाएगी।
  • सामने आए वीडियो में चार्जिंग पोर्ट और क्लोज़्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिली है।
  • केबिन के अंदर इसमें बड़ा टचस्क्रीन और नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगा हो सकता है।
  • महिंद्रा की यह अपकमिंग कार 450 किमी तक की सर्टिफाइड रेंज तय कर सकती है।
  • भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

महिंद्रा अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 से भारत में 8 सितंबर को पर्दा उठाएगी। लेकिन, इससे पहले इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कवर से ढके हुए देखा गया है। इसमें एक्सयूवी300 से मिलती जुलती काफी सारी समानताएं देखने को मिलेंगी, लेकिन इसकी लंबाई अब करीब 200 मिलीमीटर बढ़ गई है।

एक्सटीरियर

कैमरे में कैद हुए मॉडल का फ्रंट हिस्सा कवर्ड था, लेकिन एक्सयूवी400 ईवी के टीज़र से खुलासा हो चुका है कि इसमें एक्सयूवी300 कार वाला हेडलाइट क्लस्टर एलईडी डीआरएल्स के साथ दिया जाएगा। हालांकि, यह इसमें फ्रंट बंपर तक फैला हुआ नहीं होगा। तस्वीरों में नई एक्सयूवी400 कार को ईवी जैसी क्लोज़्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल के साथ भी देखा जा सकता है।

वीडियो में इस एसयूवी कार में दिया जाने वाला चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिला है जिसे इसमें फ्रंट फेंडर के बाएं तरफ पोज़िशन किया जाएगा। इस गाड़ी में मौजूदा एक्सयूवी300 वाले अलॉय व्हील्स लगे हुए नज़र आए हैं। महिंद्रा की इस ईवी कार की रियर प्रोफाइल एकदम नई होगी, इसमें नए एलईडी टेललाइट एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

इंटीरियर 

जारी हुई नई तस्वीरों में इस गाड़ी के केबिन का पूरा लुक देखने को नहीं मिला है, लेकिन हमें इस एसयूवी कार में दिए जाने वाले टचस्क्रीन (एक्सयूवी300 के 7-इंच डिस्प्ले से बड़ा) और नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की झलक जरूर मिल गई है। अनुमान है कि इस गाड़ी में सब-4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 वाले ही फीचर्स सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिल सकते हैं।

इलेक्ट्रिक पावर

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार को कई सारे बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी की अधिकतम रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके स्पेसिफिकेशंस टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स (437 किमी तक की रेंज) से मिलते जुलते हो सकते हैं।

प्राइस और लॉन्च

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला  टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से होगा। इसका अलावा यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले में एक अफोर्डेबल ऑप्शन भी साबित होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience