Login or Register for best CarDekho experience
Login

आनंद महिंद्रा ने भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रग्गनानंद को गिफ्ट की महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

प्रकाशित: मार्च 13, 2024 07:10 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रग्गनानंद को आनंद महिंद्रा से उपहार के रूप में महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार मिली है। 18 वर्षीय प्रग्गनानंद भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चेस रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को भी पीछे छोड़ दिया है। वह 2023 में एफआईडीई (इंटरनेशनल चेस फेडरेशन) शतरंज विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय शतरंज खिलाड़ी भी हैं।

Received XUV 400 , My Parents are very happy 😊 Thank you very much @anandmahindra sir🙏 https://t.co/5ZmogCLGF4 pic.twitter.com/zmwMP2Ltza

— Praggnanandhaa (@rpraggnachess) March 12, 2024

इस प्रभावशाली परफॉर्मेंस को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) अकाउंट पर आर प्रग्गनानंद को इलेक्ट्रिक एसयूवी गिफ्ट करने की घोषणा की थी। 2023 में किया गया वादा पूरा हो गया है क्योंकि शतरंज के ग्रैंडमास्टर ने अब अपने परिवार के साथ कार की डिलीवरी ले ली है। प्रग्गनानंद ने डिलीवरी के दौरान अपने माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट करके महिंद्रा के चेयरपर्सन को धन्यवाद भी दिया है।

टॉप एथलीट जिन्हें आनंद महिंद्रा से एसयूवी कार मिल चुकी है

आनंद महिंद्रा उन लोगों को महिंद्रा एसयूवी गिफ्ट करने के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और देश के लिए अपना योगदान दिया है। इससे पहले वह नीरज चोपड़ा, अवनि लेखरा, दीपा मलिक, पीवी सिंधु और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय एथलीट्स को एसयूवी कार गिफ्ट कर चुके हैं। जिन एथलीटों को उपहार के रूप में महिंद्रा एसयूवी मिली, उनके बारे में जानने के लिए आप यहां हमारी स्टोरी देख सकते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी महिंद्रा के लाइनअप की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएस दिए गए हैं। यहां देखें इसकी स्पेसिफिकेशन डिटेल:

बैटरी पैक

34.5 केडब्ल्यूएच

39.4 केडब्ल्यूएच

पावर

150 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी रेटेड)

375 किलोमीटर

456 किलोमीटर

फीचर व सेफ्टी

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को नया मॉडल ईयर अपडेट जनवरी 2024 में मिला था। इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन एसी, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत व मुकाबला

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.49 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है। यह गाड़ी एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 307 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत