• English
  • Login / Register

सस्पेंशन में खामी के चलते महिन्द्रा ने वापस बुलाई एक्सयूवी300

प्रकाशित: नवंबर 05, 2019 04:01 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 504 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा एक्सयूवी300 के सस्पेंशन सेटअप में खामी का पता चला है, जिसके चलते कंपनी ने एक्सयूवी300 की कुछ यूनिट को वापस मंगवाने (रिकॉल) का निर्णय लिया है। कंपनी ने एक्सयूवी300 की कुल कितनी यूनिट वापस मंगवाई है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि 19 मई 2019 से पहले बने किसी बैच में यह खामी पाई गई है। 

कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही एक्सयूवी300 के ग्राहकों से इसके लिए संपर्क करेगी। अगर उनकी कार में इस समस्या का पता चलता है तो कंपनी इसे फ्री में सही करके देगी। 

महिन्द्रा एक्सयूवी300 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, वर्तमान में इसकी कीमत 8.1 लाख रुपये से 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500, नई जानकारियां आईं सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience