• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में महिन्द्रा ने पेश की एक्सयूवी एरो

संशोधित: फरवरी 05, 2016 01:43 pm | manish

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी कॉन्सेप्ट एसयूवी-कूपे ‘एक्सयूवी एरो’ को शो-केस किया। इस कॉन्सेप्ट को महिन्द्रा की इन-हाउस डिज़ायन टीम ने तैयार किया है। इसी टीम ने महिन्द्रा एक्सयूवी-500, टीयूवी-300, केयूवी-100 व स्कॉर्पियो का डिज़ायन भी तैयार किया है।

इस कूपे-एसयूवी में कंपनी का नया 1.99 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 140बीएचपी ताकत देगा। अगर यह लॉन्च होती है तो इसे एक्सयूवी-500 के ऊपर रखा जाएगा।

वैसे पहली ही नज़र में यह कॉन्सेप्ट 3-डोर मॉडल लगता है लेकिन ऐसा है नहीं। एक्सयूवी-500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार इस कार के आगे के दरवाजे तो सामान्य कारों की तरह खुलते हैं और पिछले दरवाजे उल्टी दिशा में खुलते हैं। जैसा कि हम पुराने दौर की कई कारों में देख चुके हैं।

एरो कॉन्सेप्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें रेक्ड रूफलाइन दी गई है, जो एसयूवी-कूपे सेगमेंट की कारों मसलन बीएमडब्ल्यू एक्स-6 और मर्सिडीज़ जीएलई-कूपे में आमतौर पर देखने को मिलती है। पीछे की तरफ बड़ी विंडस्क्रीन और तीन हॉरिजॉन्टल टेललैंप्स दिए गए हैं। टेललैंप का डिज़ायन फोर्ड मस्टैंग से काफी मिलता-जुलता है।

अन्य फीचर्स में पीछे की तरफ डिफ्यूज़र दिया गया है। इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप मौजूद हैं। साइड में देखें तो यहां बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के व्हीलआर्च को काफी चौड़ा रखा गया है। केबिन में महिन्द्रा की कनेक्ट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।

इस सेगमेंट की बात करें तो महिन्द्रा पहली घरेलू कंपनी है जो यहां क्रॉसओवर-एसयूवी कूपे को उतारने की योजना पर काम रही है। बदलते ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि सही वक्त और दाम उतारे जाने पर एक्सयूवी एरो महिन्द्रा के लिए बड़ी सफलता साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें :कैमरे में कैद हुई डस्टर फेसलिफ्ट, आज आॅटो एक्सपो में उठेगा पर्दा

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience