Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs एक्सयूवी300ः क्या फेसलिफ्ट मॉडल है ज्यादा फास्ट?

प्रकाशित: मई 10, 2024 07:03 pm । सोनू
1721 Views

नई एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी300 वाला ही डीजल इंजन दिया गया है, हमनें इस टेस्ट में यह जानने की कोशिश की है कि क्या नया एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद इसकी परफॉर्मेंस पर असर पर पड़ा है

हाल ही महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हमनें इसके डीजल मैनुअल वेरिएंट का टेस्ट किया है और इसकी ऑन रोड परफॉर्मेंस का कंपेरिजन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से किया है। हमारे टेस्ट में कैसी रही नई एक्सयूवी3एक्सओ की परफॉर्मेंस, जानेंगे आगेः

एसेलरेशन

टेस्ट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी300

अंतर

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

13.53 सेकंड

12.21 सेकंड

+ 1.32 सेकंड

क्वार्टर मील

19.10 सेकंड

18.30 सेकंड

+ 0.8 सेकंड

30-80 किलोमीटर प्रति घंटा (3 गियर)

8.01 सेकंड

6.97 सेकंड

+ 1.04 सेकंड

40-100 किलोमीटर प्रति घंटा (4 गियर)

13.54 सेकंड

11.07 सेकंड

+ 2.47 सेकंड

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा और 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के मामले में एक्सयूवी 3एक्सओ करीब 1 सेकंड से ज्यादा फास्ट साबित हुई, और क्वार्टर मील टेस्ट में यह करीब एक सेकंड फुर्तीली साबित हुई। हालांकि 40 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में महिंद्रा एक्सयूवी300 करीब 2.5 सेकंड तेज थी।

महिंद्रा एक्सयूवी300 की कम परफॉर्मेंस की वजह बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स है। हमनें एक्सयूवी300 को नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले टेस्ट किया था, लेकिन ये नॉर्म्स लागू होने के बाद इंजन में कई बदलाव हुए जिससे नई एक्सयूवी 3एक्सओ की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर असर पड़ा। यह इंजन अभी भी रिफाइंड और रिस्पॉन्सिव है।

ब्रेकिंग

टेस्ट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी300

अंतर

80-0 किलोमीटर प्रति घंटा

24.50 मीटर

25.16 मीटर

- 0.66 मीटर

100-0 किलोमीटर प्रति घंटा

38.63 मीटर

39.14 मीटर

- 0.51 मीटर

बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स लागू होने के बाद कार की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस पर कोई इफेक्ट नजर नहीं आया है। 80 और 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ब्रेक लगाने पर दोनों ही टेस्ट में महिंद्रा 3एक्सओ ने बेहतर परफॉर्म किया और यह एक्सयूवी300 से करीब आधा मीटर पहले रूक गई। महिंद्रा सब-4 मीटर एसयूवी के फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों वर्जन में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें मैनुअल व एएमटी दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

4.5277 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत