नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मिलेगा 4x4 ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन
संशोधित: मई 16, 2022 03:49 pm | सोनू
- 486 Views
- Write a कमेंट
- नई स्कॉर्पियो जून में लॉन्च होगी।
- इसमें थार और एक्सयूवी 700 वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा।
- यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी जिसकी थर्ड रो में फ्रंट फेसिंग बेंच सीट दी जाएगी।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ मिलेगा।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा जून में नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करेगी। अगले महीने इस एसयूवी कार को देश में पेश किए 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 4x4 ड्राइव सिस्टम देगी और इस मामले में यह पहली एसयूवी कार होगी।
पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि महिंद्रा 4x4 ड्राइव सिस्टम इसके केवल डीजल वेरिएंट के साथ दे सकती है। नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी 700 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिनका पावर आउटपुट भी इसी के बराबर होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा जाएगा।
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी नई स्कॉर्पियो की साइज को भी बढ़ाया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में इसका व्हीलबेस थोड़ा बढ़ गया है। पीछे से यह पहले जैसी ही लग रही है, हालांकि कंपनी ने इसमें मॉडर्न टच देने के लिए वोल्वो इंस्पायर्ड टेललाइटें दी है।
नया मॉडल 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आएगा जिसमें थर्ड रो में फ्रंट फेसिंग बेंच सीट दी जाएगी। इसके केबिन में ब्लैक और ब्राउन थीम दी जाएगी और यहां इसमें एक्सयूवी700 वाली कई समानताएं देखने को मिलेगी। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन और किआ सेल्टोस से रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस