• English
    • Login / Register

    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मिलेगा 4x4 ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन

    संशोधित: मई 16, 2022 03:49 pm | सोनू

    • 486 Views
    • Write a कमेंट

    Mahindra Scorpio 2022

    • नई स्कॉर्पियो जून में लॉन्च होगी।
    • इसमें थार और एक्सयूवी 700 वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा।
    • यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी जिसकी थर्ड रो में फ्रंट फेसिंग बेंच सीट दी जाएगी।
    • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ मिलेगा।
    • इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    महिंद्रा जून में नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करेगी। अगले महीने इस एसयूवी कार को देश में पेश किए 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 4x4 ड्राइव सिस्टम देगी और इस मामले में यह पहली एसयूवी कार होगी।

    पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि महिंद्रा 4x4 ड्राइव सिस्टम इसके केवल डीजल वेरिएंट के साथ दे सकती है। नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी 700 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिनका पावर आउटपुट भी इसी के बराबर होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा जाएगा।

    हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी नई स्कॉर्पियो की साइज को भी बढ़ाया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में इसका व्हीलबेस थोड़ा बढ़ गया है। पीछे से यह पहले जैसी ही लग रही है, हालांकि कंपनी ने इसमें मॉडर्न टच देने के लिए वोल्वो इंस्पायर्ड टेललाइटें दी है।

    Mahindra Scorpio 2022 cabin

    नया मॉडल 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आएगा जिसमें थर्ड रो में फ्रंट फेसिंग बेंच सीट दी जाएगी। इसके केबिन में ब्लैक और ब्राउन थीम दी जाएगी और यहां इसमें एक्सयूवी700 वाली कई समानताएं देखने को मिलेगी। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

    Mahindra Scorpio 2022

    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन और किआ सेल्टोस से रहेगी।

    यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    T
    tenzin ugyen
    May 18, 2022, 11:43:35 PM

    I m tenzin from Bhutan, so mi respectfully your mahindra company when launch market all new suv gen scorpios ,so will launch including scorpio pick up getaway bs6 double cabin lauch market to Bhutan soonjune

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      u
      user
      May 16, 2022, 11:09:19 PM

      Very good.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience