महिन्द्रा हर साल तैयार करेगी 18,000 नूवोस्पोर्ट
संशोधित: अप्रैल 05, 2016 07:03 pm | sumit
- Write a कमेंट
टीयूवी-300 को मिली भारी सफलता के बाद महिन्द्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ही नूवोस्पोर्ट को लॉन्च किया है। नूवोस्पोर्ट मौजूदा क्वांटो का स्थान लेगी। महिन्द्रा की योजना हर साल 18,000 नूवोस्पोर्ट तैयार करने की है। इसका सीधा मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारूति ब्रेजा और खुद की कंपनी की टीयूवी-300 (देखें हमारा कम्पेरिज़न) से होगा।
महिन्द्रा द्वारा नूवोस्पोर्ट की हर साल केवल 18,000 यूनिट तैयार करने की योजना मुकाबले में मौजूद फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति विटारा ब्रेज़ा के आंकड़ों को देखते हुए थोड़ा सतर्कता भरा कदम लगता है। फोर्ड ईकोस्पार्ट की सालाना बिक्री करीब 40,000 यूनिट की है। वहीं, विटारा ब्रेजा ने लॉन्चिंग के बीस दिन में ही 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पा लिया है। बात करें महिन्द्रा टीयूवी की तो पिछले छह महीने में इसकी 23,000 यूनिट बिकी हैं।
हालांकि इस में कोई शक नहीं कि मांग बढ़ने पर कंपनी इसका प्रोडक्शन बढ़ा सकती है। क्वांटो की जगह आई नूवोस्पोर्ट की बिक्री का जो शुरुआती लक्ष्य रखा गया है वो क्वांटो की तुलना में तो बेहतर लगता है। क्वांटो बाजार में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और साढ़े तीन साल (सितंबर-2012 से फरवरी-2016 तक) में इसकी केवल 26,394 यूनिट ही बिकीं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नूवोस्पोर्ट को अभी केवल डीज़ल इंजन में उतारा गया है। इसमें क्वांटो वाला 1.5 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन लगा है, जो 100बीएचपी की ताकत और 240एनएम का टॉर्क देता है। प्रतियोगी कारों के मुकाबले नूवोस्पोर्ट ताकतवर है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीयूवी-300 की तरह ही इसे भी उम्मीद से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर महिन्द्रा को नूवोस्पोर्ट के लिए भी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ानी होगी।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा नूवोस्पोर्ट लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए से शुरू