• English
  • Login / Register

महिंद्रा नूवोस्पोर्ट लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: अप्रैल 04, 2016 04:44 pm | arun | महिंद्रा नुवोस्पोर्ट

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra NuvoSport

महिन्द्रा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी नूवोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, थाणे, महाराष्ट्र) रखी गई है। नूवोस्पोर्ट को कुल 6 वेरिएंट में उतारा गया है। इनमें दो एएमटी वेरिएंट भी शामिल हैं।

नूवोस्पोर्ट के वेरिएंट और कीमत

Variant-wise prices



   
वेरिएंट               कीमत
एन4 7.35 लाख रूपए
एन4 प्लस 7.65 लाख रूपए
एन6 8.36 लाख रूपए
एन6 एएमटी 9.00 लाख रूपए
एन8 9.12 लाख रूपए
एन8 एएमटी  9.76 लाख रूपए

महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट, मौजूदा क्वांटो की जगह लेगी है। क्वांटो के पुराने बॉक्सी डिजायन की तुलना में नूवोस्पोर्ट पर कंपनी ने काफी काम किया है, जो साफ नजर आता है। नूवोस्पोर्ट में आकर्षक डिजायन वाले स्प्लिट हैडलैंप्स, नया फ्रंट बम्पर और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दमदार एसयूवी वाला लुक देने के लिए इसमें ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का काफी इस्तेमाल हुआ है। ऐसा ट्रीटमेंट फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति विटारा ब्रेज़ा में भी दिया गया है।

Mahindra NuvoSport Interiors

नूवोस्पोर्ट को पुरानी क्वांटो और टीयूवी 300 की तरह ही 5+2 यानि 7 सीटर बनाया गया है। इसके आगे और पीछे की पंक्ति में तो काफी स्पेस है लेकिन आखिरी पंक्ति में जगह की कमी खलती है। इंटीरियर में वक्त की जरूरत को देखते हुए काफी फीचर्स मिलेंगे। टॉप वेरिएंट एन-8 में 6.2 इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम मौजूद है जो ब्लूटूथ, यूएसबी और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ऊपर-नीचे एडजेस्ट होने वाला स्टीयरिंग, फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नूवोस्पोर्ट में सबसे खास हैं इसकी बीच वाली सीटें। इन सीटों को रिक्लाइन यानी अपनी जरूरत के मुताबिक आगे-पीछे किया जा सकता है। यह सुविधा न ही मारूति की विटारा ब्रेज़ा में है और न ही फोर्ड ईकोस्पोर्ट में। वैसे तो नूवोस्पोर्ट का बूट स्पेस 410 लीटर का है लेकिन रियर सीट को फोल्ड कर इसे 850 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कुल मिलाकर नूवोस्पोर्ट, क्वांटो की तरह ही एक प्रैक्टिकल कार है।  

Mahindra NuvoSport

नूवोस्पोर्ट को केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा गया है। इसमें क्वांटो वाला 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 100 बीएचपी की ताकत के साथ 240 एनएम टॉर्क देगा। एआरएआई रेटिंग के अनुसार नूवोस्पोर्ट 17.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। नूवोस्पोर्ट को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है लेकिन टॉप वेरिएंट एन-6 और एन-8 में एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है।

सेफ्टी के लिए नूवोस्पोर्ट के बेस वेरिएंट से ही एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) मिलेंगे लेकिन यह ऑप्शनल होंगे। बेस से ऊपर के वेरिएंट में यही सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसे अच्छा कदम कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : महिन्द्रा रेसिंग के लिए डिजायन करें रेस ट्रैक
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा नुवोस्पोर्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience