महिंद्रा की माइक्रो एसयूवी एस-101 से कल उठेगा पर्दा
संशोधित: दिसंबर 17, 2015 06:04 pm | raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
राजधानी दिल्ली में डीज़ल कारों के बैन का सबसे ज्यादा असर महिन्द्रा पर पड़ना तय है, लेकिन कंपनी इससे मायूस नहीं है। महिन्द्रा कल (शुक्रवार) खुद के बनाए पेट्रोल इंजन से लैस पहली माइक्रो एसयूवी एस-101 से पर्दा हटाने वाली है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है। इसकी संभावित कीमत 4-7 लाख रूपए के करीब हो सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसे केयूवी-100 नाम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : महिन्द्रा ने जारी किया एस 101 का टीज़र
एस-101 माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के नीचे) में पहला प्रोडक्ट होगा, जबकि मारूति इग्निस इसी सेगमेंट में शामिल होने वाली दूसरी कार होगी।
यह भी पढ़ें : केयूवी-100 नाम से आ सकती है महिंद्रा एस-101
एक नजर डालते हैं महिन्द्रा की इस जल्द लॉन्च होने वाली कार के उन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन पर जिनकी अटकलें लग रही हैं।
पावर स्पेक्स
- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन: महिन्द्रा की माइक्रो एसयूवी में नया 1.2-लीटर, 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह इंजन 80पीएस पावर के साथ 115 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
- 1.5-लीटर एम-हॉक इंजन: इस इंजन का इस्तेमाल पहले ही इसी साल लॉन्च हुई टीयूवी 300 में किया जा चुका है।
- गियर ट्रांसमिशन: दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीं टीयूवी 300 की तर्ज पर 5-स्पीड एएमटी (आॅटोमेटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन) दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
फीचर्स
- डे-टाइम रनिंग एलईडी
- 6-सीटर कार हो सकती है। जिसमें आगे की तरफ बीच की सीट फोल्ड हो सकेगी, इसे आर्मरेस्ट की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। कप होल्डर भी दिए जा सकते हैं।
- इंफोटेंमेंट सिस्टम मुख्य फीचर हो सकता है। टीयूवी-300 की तरह ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ महिन्द्रा ब्लू सेंस एप इंटीग्रेशन, इंटेलीपार्क रिवर्स असिस्ट सिस्टम और वॉइस मैसेजिंग सर्विस भी दी जा सकती है।
- इसमें महिन्द्रा की माइक्रो हाईब्रिड टेकनोलॉजी भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful