महिन्द्रा ने जारी किया एस 101 का टीज़र
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 02:03 pm । raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने आने वाली कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एस 101 (कोडनेम) की पहली झलक दिखाई है। कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी की हैं। माना जा रहा है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। अनुमानित कीमत 4 से 7 लाख रूपए तक हो सकती है।
यह कार कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें महिन्द्रा के तैयार किए हुए नए पेट्रोल इंजनों की रेंज दी जाएगी। इन इंजनों महिन्द्रा ने सैंगयोंग के साथ मिलकर बनाया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि इसे केयूवी-100 नाम दिया जा सकता है। टीज़र इमेज और स्पाई शॉट देखने से लगता है कि एस-101 को क्रॉसओवर जैसा डिज़ायन दिया गया है। टीज़र इमेज में इस कार के फ्रंट की झलक दिखाई गई है। जिसमें डेटाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ ही नई ग्रिल और थोड़ा सा भारी बंपर दिखाया गया है।
इंजन की बात करें तो एस-101 में 1.2 लीटर 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 80 बीचएपी पावर और 110 एनएम टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर एमहॉक इंजन दिया जाएगा जो कि टीयूवी 300 में भी दिया गया है। दोनों ही इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि एस-101 में टीयूवी 300 में दिया जा रहा 5-स्पीड ऑटोमेटेड-मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें