महिन्द्रा ने लाॅन्च की सुप्रो वैन, कीमत 4.38 लाख रूपए
प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2015 11:45 am । sumit
- 17 Views
- 17 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी नई एमपीवी सुप्रो वैन को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 4.38 लाख रूपए (एक्सशोरूम, थाने) रखी गई है। सुप्रो वैन को मिडिल क्लास फैमली को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसका मुकाबला पोपुलर मारूति वैन व ईको से होगा।
इस नई एमपीवी में 909सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 45.6 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। नई सुप्रो को एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसमें आवश्यकता के अनुसार 5-सीटर और 8-सीटर सीटिंग आॅॅप्षन दिया गया है।
महिन्द्रा सुप्रो वैन को वीएक्स, एलएक्स और जेडएक्स सहित 3 वेरिएंट में उतारा गया है। जेड़ टाॅप वेरिएंट है जिसमें पावर स्टेरिंग व एयर कंडिशन और एलएक्स ट्रिम में केवल पावर स्टेरिंग दिया गया है। वीएक्स वेरिएंट इस माॅडल सीरीज़ का बेस वेरिएंट है, बेस वेरिएंट सहित सभी वेरिएंट में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं।
इसके अलावा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने ‘सुप्रो मेक्सीट्रक’ भी पेश किया है जिसकी कीमत 4.25 लाख रूपए (एक्सशोरूम, थाने) रखी गई है। यह एक कमर्शियल व्हीकल है जिसमें बीएस-III इमिशन स्टैण्डर्ड दिया गया है। यह दोनों व्हीकल 3 रंगों में उपलब्ध होंगे जिनका निर्माण कंपनी पुणे के निकट चाकन फैक्ट्री में करेगी।