• English
    • Login / Register

    महिन्द्रा ने लाॅन्च की सुप्रो वैन, कीमत 4.38 लाख रूपए

    प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2015 11:45 am । sumit

    • 17 Views
    • 17 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    Super Van

    महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी नई एमपीवी सुप्रो वैन को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 4.38 लाख रूपए (एक्सशोरूम, थाने) रखी गई है। सुप्रो वैन को मिडिल क्लास फैमली को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसका मुकाबला पोपुलर मारूति वैन व ईको से होगा।

    इस नई एमपीवी में 909सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 45.6 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। नई सुप्रो को एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसमें आवश्यकता के अनुसार 5-सीटर और 8-सीटर सीटिंग आॅॅप्षन दिया गया है।

    Super Van

    महिन्द्रा सुप्रो वैन को वीएक्स, एलएक्स और जेडएक्स सहित 3 वेरिएंट में उतारा गया है। जेड़ टाॅप वेरिएंट है जिसमें पावर स्टेरिंग व एयर कंडिशन और एलएक्स ट्रिम में केवल पावर स्टेरिंग दिया गया है। वीएक्स वेरिएंट इस माॅडल सीरीज़ का बेस वेरिएंट है, बेस वेरिएंट सहित सभी वेरिएंट में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं।

    इसके अलावा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने ‘सुप्रो मेक्सीट्रक’ भी पेश किया है जिसकी कीमत 4.25 लाख रूपए (एक्सशोरूम, थाने) रखी गई है। यह एक कमर्शियल व्हीकल है जिसमें बीएस-III इमिशन स्टैण्डर्ड दिया गया है। यह दोनों व्हीकल 3 रंगों में उपलब्ध होंगे जिनका निर्माण कंपनी पुणे के निकट चाकन फैक्ट्री में करेगी।  

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience