महिन्द्रा केयूवी100 ट्रिप लॉन्च, कीमत 5.16 लाख रूपए
प्रकाशित: मार्च 13, 2018 06:03 pm । dhruv attri । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 30 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने केयूवी100 ट्रिप को लॉन्च कर दिया है। यह केयूवी100 का नया अवतार है, जिसे टैक्सी सेगमेंट में इस्तेमाल किया जाएगा। यह पेट्रोल-सीएनजी और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। सीएनजी वर्जन की कीमत 5.16 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 5.42 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
महिन्द्रा केयूवी100 ट्रिप केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इस में एसी, पावर स्टीयरिंग और एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को स्टैंडर्ड रखा गया है। सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए केयूवी100 ट्रिप में स्पीड लिमिटर भी दिया गया है।
केयूवी100 ट्रिप में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, सीएनजी विकल्प के साथ दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 82 पीएस है, वहीं सीएनजी में यह कार 70 पीएस की पावर देती है। सीएनजी सिलेंडर को बूट में फिट किया गया है, इसकी क्षमता 60 लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 77 पीएस की पावर देता है।
पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट में पांच और छह सीटर का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल वेरिएंट केवल 6-सीटर लेआउट में आएगा।
यह भी पढें : महिन्द्रा की ये कारें हो सकती हैं बंद !