• English
  • Login / Register

महिन्द्रा केयूवी-100, जानिए क्या खास मिलेगा इस माइक्रो एसयूवी में

संशोधित: दिसंबर 21, 2015 01:35 pm | raunak | महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी

  • 13 Views
  • 18 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा की माइक्रो एसयूवी केयूवी-100, 15 जनवरी को लॉन्च होनी है। बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। इस में महिन्द्रा की तैयार की नए इंजन रेंज एम-फाल्कन (mFalcon) का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं तो जानिये क्या खास होगा महिन्द्रा की इस नई कार में।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में दिखेगी महिन्द्रा-सैंगयॉन्ग की एसयूवी टिवोली

Mahindra KUV1OO

इंजन :

एमफाल्कन डी75 -  ये 1.2लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजन है, जो 77 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है।
एमफाल्कन जी80-  ये 1.2लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है।

गियर ट्रांसमिशन- शुरू में केयूवी-100 सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आएगी। भविष्य में इसमें ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट वाला एएमटी गियर बॉक्स दिए जाने की संभावना है।

सेफ्टी

केयूवी-100 के सभी वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं एयरबैग का विकल्प बेस से लेकर सभी वेरिएंट में मिलेगा।

इंटीरियर और फीचर्स

केयूवी-100 के इंटीरियर की फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ समय पहले इसके केबिन की झलकियां कैमरे में कैद हुई थीं। जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह 6 सीटर कार होगी। आगे की ओर मिडिल सीट को फोल्ड किया जा सकेगा। एंटरटेनमेंट फीचर की बात करें तो संभावना जताई जा रही है इसमें महिन्द्रा टीयूवी300 जैसा ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। जो ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी स्पोर्ट करेगा। इसके अलावा महिन्द्रा ब्लू सेंस एप, इंटेलीपार्क रिवर्स असिस्ट व वॉइस मैसेजिंग सर्विस जैसे फीचर भी आने की संभावना है।

कीमत

कंपनी की ओर से कीमत की घोषणा 15 जनवरी 2016 को होगी। संभावना है कि इसकी कीमत हुंडई ग्रैंड आई-10, नई  फोर्ड फीगो व मारूति सुजुकी स्विफ्ट के आसपास होगी। यानी यह 4 से 7 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience