ऑटो एक्सपो में दिखेगी महिन्द्रा-सैंगयॉन्ग की एसयूवी टिवोली
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 12:55 pm । konark । महिंद्रा ssangyong टिवोली
- 21 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सैंगयॉन्ग टिवोली को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाएगी। इस एसयूवी को जनवरी-2015 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जा चुका है। विश्वस्तर पर टिवोली नए पेट्रोल इंजन ई-एक्सजीआई 160 के साथ आएगी, जो 126 पीएस पावर के साथ ही 157 एनएम टॉर्क देगा। गियर ट्रांसमिशन में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां
भारत आने वाली टिवोली के डीज़ल वर्जन में टीयूवी-300 का 1.5-लीटर डीज़ल इंजन थोड़े बदलाव के साथ मिल सकता है, जो अभी के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क देगा। टिवोली की एक और खासियत है। इसमें स्मार्ट स्टीर फंक्शन दिया जाएगा। यह फंक्शन स्टीयरिंग के कंट्रोल से जुड़ा है। इसमें नॉर्मल, कम्फर्ट और स्पोर्ट मोड मिलेंगे। सामान रखने के लिए टिवोली में 423 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा।
सेफ्टी फीचर की बात करें तो टिवोली के चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी मिलेगा। इनके अलावा 7 एयरबैग, वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सेकेंड रो सीटें, सिक्स सेंसर वाला ऑब्स्टेकल डिटेक्शन सिस्टम, ऑटोमैटिक वॉशर और ऑटोमैटिक हजार्ड लाइटों जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
हालांकि भारत आने वाले मॉडल में यह सभी फीचर्स शायद शामिल न हों। लेकिन माना जा रहा है कि फ्रंट एयरबैग और एबीएस इसके सभी वेरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 से हटाया पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful