• English
  • Login / Register

ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस के लिए महिंद्रा ने चार्ज+जोन के साथ मिलाया हाथ

संशोधित: अक्टूबर 27, 2022 07:50 pm | भानु | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 527 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Charge+Zone Partnership

महिंद्रा ने ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अपनी दूसरी पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है।  स्टेटिक के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा के बाद, कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 10,000 किमी हाईवे को कवर करने वाले 2,500 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य के साथ, पूरे भारत में एक ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने और विकसित करने के लिए चार्ज + ज़ोन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

XUV400 EV charge flap

ये दोनों कंपनियां अपने सभी टचपॉइन्ट्स पर नेविगेशन और ईजी चार्जिंग जैसे ई मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश करते हुए एसेसिबिलिटी में सुधार भी लाएगी। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्टेटिक से किया करार

Mahindra Partners with Charge+Zone

इस अलायंस की मदद से महिंद्रा एक मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी जहां उसके अपकमिंग पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रिकल कमर्शियल लाइटवेट व्हीकल्स चार्ज हो सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिये जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास

बता दें कि जनवरी 2023 तक महिंद्रा एक्सयूवी400 को लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद कंपनी की कुछ और इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होंगी। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience