• English
    • Login / Register

    महिन्द्रा जीटो लाॅन्च, कीमत 2.35 लाख रूपए

    संशोधित: जून 29, 2015 10:57 am | arun

    • 21 Views
    • 2 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    वाणिज्यिक वाहनों की ओर फिर से रूख करते हुए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपना लाॅडिंग वाहन जीटो लाॅन्च कर दिया है जिसे छोटे व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसकी कीमत 2.35 लाख रुपए रखी गई है। महिन्द्रा ग्रुप का यह नया वाहन महिन्द्रा जियो की जगह लेगा, जो जल्दी ही रिटायर होने जा रहा है।

    महिन्द्रा जीटो, जिसे कंपनी मिनी ट्रक भी कह रही है, इसे S (स्माल), L (लार्ज) व X (एक्स्ट्रा लार्ज) सहित तीन वेरिएंट में उतारा गया है। इस लाॅडिंग व्हीकल में महिन्द्रा R&D द्वारा निर्मित 625सीसी सिंगल सिलेण्डर mDura इंजन लगा है जो डायरेक्ट  इंजेक्शन टेकनोलाॅजी पर बेस्ड है। यह मोटर 11-16bhp पावर के साथ 38Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा।

    इस LCV में महिन्द्रा फैमली की टूथी ग्रिल और गोल हैडलेम्प्स दिए गए हैं। जीटो में वेरिएंट के अनुसार क्रमश: 5.5ft, 6ft और 6.5ft के डैक दिए लगे हैं जो 600-700 किलोग्राम का भार सहन सकते हैं। इसके केबिन में दो लोगों के बैठने की जगह है। महिन्द्रा ने दावा किया है कि जीटो- एक ‘कार-लाइक’ में 12V सोकेट, मेप होण्डर, काॅइन होल्डर के साथ कई तरह के कम्फर्ट फीचर भी दिए गए हैं।

    कंपनी के अनुसार उनका यह नया प्रोडेक्ट 27.8-37.6 किमी प्रति लीटर (वेरिएंट अनुसार) का बेहतर माइलेज देता है और कंपनी इस पर दो साल की वाॅरंटी भी दे रही है। महिन्द्रा जीटो अपने सेग्मेंट में प्याजो एप, टाटा ऐस और मिनी ऐस से सीधी टक्कर लेगा।

    वेरिएंट और कीमत इस प्रकार है :

    Variant Deck Length Payload Capacity Power

    Price

    (ex-showroom)

    S6-11 5.5ft 600kg 11HP 2.35 Lacs
    S6-16 16HP 2.45 Lacs
    L6-11 6ft 600kg 11HP 2.50 Lacs
    L6-16 16HP 2.60 Lacs
    L7-11 700kg 11HP 2.60 Lacs
    L7-16 16HP 2.70 Lacs
    X7-11 6.5ft 700kg 11HP 2.70 Lacs
    X7-16 16HP 2.80 Lacs
    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience