महिंद्रा अपने कस्टमर्स के लिए लाई नए फाइनेंस ऑप्शंस
प्रकाशित: जून 03, 2021 01:09 pm । भानु
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
कोरोना महामारी से उपजे संकट के बीच महिंद्रा अपने ग्राहकों की मदद करने के इरादे से नए फाइनेंस ऑप्शंस पेश कर रही है।
कंपनी ने “Own Now and Pay after 90 days” यानी “आज खरीदें और 90 दिन बाद पेमेंट करें” नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत कस्टमर्स जब भी चाहें अपनी पसंद का कोई भी महिंद्रा मॉडल खरीद सकते है और तीन महीने के बाद से अपनी ईएमआई शुरू करा सकते हैं। महिंद्रा की एसयूवी ऑनलाइन खरीदने वाले कस्टमर्स को ऑनलाइन बुकिंग कराने पर 3000 रुपये की एडिशनल एसेसरीज और ऑनलाइन लोन सेंक्शन के बाद 2000 रुपये तक के फायदे भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो का न्यू जनरेशन मॉडल 2026 तक होगा लॉन्च,जानिए पहले से कितनी बदलेगी ये कार
इसके अलावा महिंद्रा अपने कस्टमर्स को एसेसरीज कन्वर्ट कराने का भी ऑप्शन दे रही है और साथ ही उन्हें एक्सटेंडेड वॉरन्टी या वर्कशॉप के बिल ईएमआई के रूप में भरने और 3000 रुपये तक के कैशबैक जैसे फायदे भी दिए जाएंगे।
कस्टमर्स को मिलने वाले अन्य फाइनेंस ऑप्शंस कुछ इस प्रकार से हैं:
1) 7.25 प्रतिशत से शुरू होने वाली कम ब्याज दर
2) 100 प्रतिशत तक की ऑन-रोड फंडिंग
3) एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी पर फंडिंग
4) 0 फोरक्लोजर चार्जेज
5) यूटिलिटी व्हीकल के लिए आठ साल तक का लोन
6) यूटिलिटी व्हीकल के लिए कम से कम 799 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली ईएमआई
7) डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान के आधार पर एक्सेसरीज़ और एक्सटेंडेड वारंटी के लिए ईएमआई
इसके अलावा हाल ही में महिंद्रा ने 9 नई एसयूवी कारें तैयार करने का ऐलान किया है। इस प्लान में 5 डोर थार और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल है जिन्हें साल 2026 तक लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में अपकमिंग महिंद्रा कारें
0 out ऑफ 0 found this helpful