2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया टीजर हुआ जारी, स्कॉर्पियो-एन नाम से होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 20, 2022 06:44 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
- नए टीजर में इस एसयूवी में ऑल डिस्क ब्रेस, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और डायनामिक टर्न इंडिकेटर की झलक दिखाई गई है।
- यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।
- इसमें महिंद्रा एक्सयूवी 700 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया टीजर वीडियो जारी हुआ है जिसमें कंपनी ने इसकी कई अहम जानकारियां साझा की है। कंपनी इस कार को स्कॉर्पियो-एन नाम से उतारेगी। भारत में इसे 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
नए टीजर वीडियो में आप इस कार में रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ऑल डिस्क ब्रेक्स की झलक देख सकते हैं। इसमें डायनामिक टर्न इंडिकेटर, एक्सयूवी700 जैसी रेडियटर ग्रिल (नए महिंद्रा लोगो के साथ), मशीन फिनिश्ड अलॉय व्हील और एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसमें पहली बार कई नए फीचर मिलने जा रहे हैं। कंपनी इस अपकमिंग कार को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश करेगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक्सयूवी 700 वाले 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा जाएगा। कंपनी इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन देगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस