महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो पर अब 7 साल तक मिलेगा शील्ड वॉरन्टी प्रोग्राम
प्रकाशित: अगस्त 04, 2021 06:18 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो
- 5255 व्यूज़
- Write a कमेंट
- शील्ड प्रोग्राम के तहत अब आपको स्कॉर्पियो और बोलेरो एसयूवी पर 7 साल तक की मिलेगी वारन्टी
- इंजन,ट्रांसमिशन,स्टीयरिंग सिस्टम और सस्पेंशन से संबंधी खराबियां कवर की जाती हैं इस शील्ड प्रोग्राम में
महिंद्रा ने अपनी दो पॉपुलर एसयूवी बोलेरो और स्कॉर्पियो पर दी जाने वाली वारन्टी पीरियड को दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। कंपनी ये वॉरन्टी पैकेज अपने 'शील्ड प्रोग्राम' के तहत देती है। इस तरह से अब इन दोनों एसयूवी पर कस्टमर्स को 7 साल तक की वॉरन्टी दी जाएगी।
यदि आप बोलेरो कार खरीदते हैं तो आपको 7 साल या फिर 1.5 लाख किलोमीटर जो भी पहले हो तक के लिए वॉरन्टी पीरियड का लाभ उठा सकेंगे। इसी तरह स्कॉर्पियो के लिए 7 साल या 1.7 लाख किलोमीटर तक का वारन्टी पीरियड रखा गया है।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 के बिना कवर वाली फोटोज़ हुई लीक,दिखा इसका साफ लुक
महिंद्रा शील्ड प्रोग्राम के तहत मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक फेल्यर को कवर किया जाता है जिससे ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहती है और गाड़ी अच्छी खासी रीसेल वेल्यु मिलती है। इस प्रोग्राम के तहत फैक्ट्री फिटेड इंजन पार्ट्स,ट्रांसमिशन,कूलिंग,स्टीयरिंग,फ्यूल,सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कोई खराबी आने पर उसे कववर दिया जाता है।
आप इस प्रोग्राम को चुनने के लिए एकमुश्त राशि भी दे सकते हैं यहां फिर ईएमआई के जरिए भी इसका भुगतान कर सकते हैं। शील्ड प्रोग्राम लेने से आपको जब भी कार बेचना चाहें तो आपको उसके अच्छे खासे दाम मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंटीरियर की कुछ फोटोज हुई लीक,रूफ माउंटेड स्पीकर्स की दिखी झलक
- Renew Mahindra Scorpio Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful