महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024 12:13 pm । स्तुतिमहिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट
यह गाड़ी दो वेरिएंट पी14 और पी10 में उपलब्ध है।
 
Mahindra Bolero Neo Plus colour options detailed
  • बोलेरो नियो प्लस फेसलिफ्ट टीयूवी300 प्लस है। 

  • इसके एक्सटीरियर पेंट ऑप्शंस में मैजेस्टिक सिल्वर, डायमंड व्हाइट और नापोली ब्लैक शामिल हैं। 

  • इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

  • बोलेरो नियो प्लस की कीमत 11.39 लाख रुपए से 12.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। 

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस (फेसलिफ्ट टीयूवी300 प्लस) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट पी14 और पी10 में उपलब्ध है। यह गाड़ी 7-सीटर बोलेरो नियो से काफी मिलती जुलती है, लेकिन इसकी लंबाई, फीचर्स और केबिन लेआउट में कुछ अंतर जरूर देखने को मिलते है। यदि आप नई महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके साथ तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जो इस प्रकार हैं:

Mahindra Bolero Neo Plus Majestic Silver

मैजेस्टिक सिल्वर 

Mahindra Bolero Neo Plus Diamond White

डायमंड व्हाइट 

Mahindra Bolero Neo Plus Diamond White

नापोली ब्लैक 

Mahindra Bolero Neo Plus Napoli Black

बोलेरो नियो प्लस कार में बोलेरो नियो वाले ही तीन कलर ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि रॉकी बेज और हाइवे रेड कलर बोलेरो नियो एसयूवी में एक्सक्लूसिव मिलते हैं। इन दोनों एसयूवी कारों में इकलौता अंतर यह है कि बोलेरो नियो में सिल्वर पेंट ऑप्शन को 'डीसैट सिल्वर' नाम दिया गया है, जबकि बोलेरो नियो प्लस में यह मैजेस्टिक सिल्वर नाम से जाना जाता है। इन दोनों एसयूवी कारों में कोई ड्यूल-पेंट ऑप्शन नहीं दिया गया है।  

इंजन ऑप्शन

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन (120 पीएस/280 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस फैमिली फोकस्ड एसयूवी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स या फिर 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सेटअप की चॉइस नहीं दी गई है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) एसयूवी कार है। 

फीचर्स 

Mahindra Bolero Neo Plus cabin

बोलेरो नियो प्लस में ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्कीन यूनिट दी गई है, लेकिन इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑल-फोर पावर विंडो, मैनुअल एसी और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट फॉग लैंप और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

कीमत व मुकाबला

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की कीमत 11.39 लाख रुपए से शुरू होकर 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, हालांकि इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस फोटो गैलरीः इसके बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience