महिंद्रा बोलेरो यूटीलिटी कैटेगिरी में ग्राहकों की पहली पसंद, क्रेटा दूसरे नंबर पर
प्रकाशित: नवंबर 27, 2015 01:12 pm । sumit । महिंद्रा बोलेरो 2011-2019
- 33 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बोलेरो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी (यूटिलिटी व्हीकल) कैटेगिरी में पहला स्थान बनाए रखने में एक बार फिर सफल रही है। सियाम की ताजा बिक्री रिपोर्ट (अक्टूबर-2015) में बोलेरो को टॉप रैंक मिली है। अक्टूबर 2015 में बोलेरो की साढ़े सात हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। दूसरे नंबर पर है हुंडई की क्रेटा। तीसरी जगह मिली है मारूति की अर्टिगा को। महिंद्रा की ही स्कॉर्पियो इस बार 5वें पायदान पर खिसक गई है। सबसे ज्यादा नुकसान रेनो डस्टर को हुआ है जिसकी बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट आई है। यह छठे से 10 नंबर पर आ गई है।
बोलेरो 7754 यूनिटों की बिक्री के साथ पहला स्थान बनाए रखने में तो कामयाब रही है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 15 फीसदी घटी भी है। अक्टूबर 2014 में 9090 बोलेरो बिकी थीं। इसी तरह वहीं स्कॉर्पियो की बिक्री में भी सात फीसदी की गिरावट आई है। इसका ऑटोमैटिक वर्जन आने के बाद उम्मीद है कि स्कॉर्पियो फिर से वापसी कर सकती है। वहीं क्रेटा की घरेलू और विदेशी बाजार में भारी डिमांड बनी हुई है। क्रेटा, तीन महीने के लिए बोलेरो को पहले से स्थान से खिसका कर नंबर वन भी हो गई थी।
टोयोटा इनोवा की बात करें तो बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद यह दूसरे स्थान से फिसलकर नंबर चार पर पहुंच गई है। अर्टिगा की बिक्री में 16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। यह तीसरे नंबर पर रही। फोर्ड को ईकोस्पोर्ट मॉडल को रिकॉल करने की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। 16,500 कारों के रिकॉल की वजह से ईकोस्पोर्ट पांचवें पायदान से फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गई है।
रेनो डस्टर की बात करें तो इसकी बिक्री में पिछले साल की तुलना में सबसे ज्यादा 49 प्रतिशत की गिरावट आयी है। अक्टूबर 2014 में जहां 3417 डस्टर बिकी थी, वही 2015 में इसकी बिक्री केवल 1727 तक ही सीमित रह गई। महिंद्रा ने एक्सयूवी 500 पर भारी डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट की पेशकश की है, वहीं मारूति सुजुकी की ओर से एस-क्रॉस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में यह कारें बाजार पर में हावी रहने वाली मौजूदा कारों को निश्चित ही चुनौती देंगी।
यह भी पढ़ें :