• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की देशभर में टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

प्रकाशित: फरवरी 07, 2025 11:56 am । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 208 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि इनकी डिलीवरी मार्च के मध्य से मिलेगी

PAN India Test Drive Begins

  • ग्राहक अब भारत के सभी शहर में महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

  • फेज 1 टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, और पुणे में शुरू हुई।

  • फेज 2 टेस्ट ड्राइव 25 जनवरी को अहमदाबाद, भोपाल, और इंदौर में शुरू हुई।

  • बीई 6 पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है।

  • एक्सईवी 9ई चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है।

  • बीई 6 में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई में 12.3-इंच ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है।

  • दोनों ईवी में मल्टी-जोन ऑटो एसी, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, और ऑटो पार्किंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए दोनों ईवी में 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है।

  • महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई और बीई 6 की आज से पूरे भारत में टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। इनकी टेस्ट ड्राइव फेज वाइज शुरू की गई है। पहले फेज में 14 जनवरी से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, और पुणे में इनकी टेस्ट ड्राइव शुरू हुई, और बाद में 24 जनवरी को दूसरे फेज में अहमदाबाद, भोपाल, और इंदौर में टेस्ट ड्राइव शुरू की गई। अब आज से तीसरा फेज शुरू हो गया है और देश के सभी शहरों में इनकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra BE 6

दोनों मॉडल चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है। बीई 6 का एक नया वेरिएंट ‘पैक वन अबव’ भी है, यहां देखिए प्रत्येक वेरिएंट की डिलीवरी टाइमलाइन:

वेरिएंट

बैटरी पैक

बीई 6 डिलीवरी टाइमलाइन

एक्सईवी 9ई डिलीवरी टाइमलाइन

पैक वन

59 केडब्ल्यूएच

अगस्त 2025

अगस्त 2025

पैक वन अबव

59 केडब्ल्यूएच

अगस्त 2025

-

पैक टू

59 केडब्ल्यूएच

जुलाई 2025

जुलाई 2025

पैक थ्री सिलेक्ट

59 केडब्ल्यूएच

जून 2025

जून 2025

पैक थ्री

79 केडब्ल्यूएच

मार्च 2025 के मध्य

मार्च 2025 के मध्य

दोनों इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की डिलीवरी सबसे पहले शुरू होगी, और पैक टू वेरिएंट की डिलीवरी इसके बाद शुरू होगी, जबकि पैक वन वेरिएंट की डिलीवरी सबसे आखिर में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: ओवरव्यू

Mahindra XEV 9e Front

महिंद्रा बीई 6 और एक्सयूवी 9ई दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी को अलग-अलग डिजाइन स्टाइल दिया गया है। बीई 6 में अग्रेसिव डिजाइन के साथ ड्यूल-पोड हेडलाइट, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट, और 19-इंच एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील (20-इंच व्हील ऑप्शनल) दिए गए हैं।

वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी 9ई में एसयूवी-कूपे डिजाइन के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और टेल लाइट, और बीई 6 जैसे अलॉय व्हील ऑप्शन दिए गए हैं। इसका केबिन सिंपल और साफ-सुथरा है, जिसमें ड्यूल-टोन थीम, मॉडर्न ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप (एक इंस्ट्रूमेंट, एक इंफोटेनमेंट, और एक पैसेंजर डिस्प्ले,), और इल्लुमिनेटेड ‘इनफिनिटी’ लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Mahindra BE 6
Mahindra XEV 9e Side

महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार का केबिन फीचर लोडेड और मॉडर्न है, जिसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन) दी गई है, जबकि एक्सयूवी 9ई में 12.3-इंच ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। दोनों महिंद्रा ईवी में पुल-टेब-स्टाइल डोर हैंडल (पोर्श मकैन से इंस्पायर्ड), और इल्लुमिनेटेड बीई लोगो के साथ ग्लोसी-ब्लैक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इनके अलावा इनमें ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, इंटीग्रेटेड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, और एक सेल्फी कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो पार्क असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें लेवल-2 एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत ड्राइवर ड्रोसीनेस मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

एक्सयूवी 9ई में भी ऐसे ही फीचर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती है, हालांकि इसमें ड्यूल चार्जर के बजाए सिंगल वायरलेस चार्जर दिया गया है। दोनों महिंद्रा कार में टॉप कंफर्ट, सेफ्टी, और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

Mahindra XEV 9e

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

380 एनएम

380 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2)

557 किलोमीटर

683 किलोमीटर

542 किलोमीटर

656 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: कंपेरिजन

महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, और एमजी जेडएस ईवी से है, इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ई विटारा से भी रहेगी। वहीं महिंद्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी से रहेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience