महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: मार्च 26, 2025 11:14 am । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 186 Views
- Write a कमेंट
पैक वन अबव वेरिएंट में बेस मॉडल पैक वन वाले फीचर दिए गए हैं, हालांकि इसमें एक पैनोरमिक ग्लास रूफ भी मिलती है
महिंद्रा बीई 6 भारत में कंपनी की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है जिसे महिंद्रा एक्सईवी 9ई के साथ उतारा गया था। इन दोनों ईवी ने काफी ध्यान खींचा है, और बीई 6 को पहले ही दिन 13,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। बीई 6 पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है। अगर आप महिन्द्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां फोटो में देखिए पैक वन अबव वेरिएंट वास्तव में कैसा आता है नजर:
आगे का डिजाइन
पैक वन अबव में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है। चूंकि बीई 6 इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें ब्लैंक-ऑफ ग्रिल के साथ बैटरी को ठंडा रखने के लिए एक एयर डैम दिया गया है। टॉप मॉडल पैक थ्री के मुकाबले पैक वन अबव में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स और स्किड प्लेट का अभाव है।
साइड
बेस मॉडल से ऊपर वाले वेरिएंट में बेस वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं, जिनमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और ब्लैक डोर क्लेडिंग शामिल है। पैक वन अबव में राइडिंग के लिए कवर के साथ 19-इंच व्हील दिए गए हैं। इस वेरिएंट में 19-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक फ्लश डोर हैंडल का अभाव है।
पीछे का डिजाइन
पैक वन अबव में एलईडी टेललाइट, एक रूफ और लिप स्पॉइलर, और महिंद्रा इनफिनिटी लोगो दिया गया है। दूसरी एसयूवी कार के मुकाबले इसका पीछे का शेप ज्यादा राउंड है। इस वेरिएंट और टॉप मॉडल में सबसे बड़ा अंतर ये है कि इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट और लिप स्पॉइलर के नीचे इल्लुमिनेटेड ‘बीई’ का अभाव है।
केबिन
केबिन के डिजाइन की बात करें तो तुरंत ध्यान ड्राइवर को पैसेंजर से अलग करने वाले पोर्शन पर जाता है। इसके ब्लैक पेटर्न डैशबोर्ड पर दो डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। बीई 6 के सेंटर कंसोल पर एक ड्राइव शिफ्टर के साथ एक ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
हालांकि यह लोअर वेरिएंट है, बीई 6 पैक वन अबव में दो 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और एक 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पावर्ड टेलगेट, दो वायरलेस फोन चार्जर, और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम का अभाव है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर डिफॉगर, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर का अभाव है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक वन फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज (एमआईडीसी पार्ट1+पार्ट2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
पैक वन अबव में केवल छोटा 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक 140 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है जिससे इसकी बैटरी केवल 20 मिनट में 20 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव की कीमत 20.50 लाख रुपये है जिसमें चार्जर की प्राइस शामिल नहीं है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस