टाइगन की तरह अब मेड इन इंडिया फोक्सवैगन वर्टस भी होगी विदेशों में एक्सपोर्ट
संशोधित: सितंबर 13, 2022 11:51 am | भानु | फॉक्सवेगन वर्टस
- 476 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने मेड इन इंडिया वर्टस को अपने एक्सपोर्ट लाइनअप में शामिल कर लिया है। ये कंपनी की एमक्यूबीएओ आईएन प्लेटफाॅर्म पर बनी दूसरी ऐसी कार है जिसे भारत से बाहर एक्सपोर्ट किया जाएगा। इससे पहले कंपनी टाइगन को भी यहां से एक्सपोर्ट कर रही थी। भारत से ये सेडान अभी मैक्सिको में एक्सपोर्ट की जाएगी। इसकी करीब 3000 यूनिट्स मुंबई पोर्ट से भेजी जाएगी।
बता दें कि ग्रूप ने 2011 से मेड इन इंडिया कारों को बाहर एक्सपोर्ट करना शुरू किया था जहां फोक्सवैगन वेंटो से इसकी शुरूआत की गई थी। कंपनी अभी 44 देशोें में अपनी कारें एक्सपोर्ट कर रही है जिसमें साउथ अमेरिका,सेंट्रल अमेरिका,अफ्रीका, भारतीय उपमहाद्वीप,साउथ ईस्ट एशिया, गल्फ काॅर्पोरेशन काउंसिल,और कैरेबियन आईलैंड शामिल है।
जून 2022 तक भारत से ये कंपनी करीब 5.5 लाख से ज्यादा एक्सपोर्ट कर चुकी है जहां सबसे ज्यादा मैक्सिको में कारें एक्सपोर्ट की जाती है। इसके बाद साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, इक्वाडोर और अर्जेंंटीना में कारें भेजी जाती है।
इस बारे में स्कोड ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के डायरेक्टर ने कहा ‘ हम काफी तेजी से अपनी ग्रोथ की तरफ बढ़ रहे हैं और एक्सपोर्ट बढ़ाकर हमनें अपने लक्षय की तरफ एक अच्छा कदम उठाया है। इस कदम से हम इंडिया को एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा के भी काफी करीब आ रहे हैं। हमारी मेड इन इंडिया कारें जब विदेशो में जाएंगी तो उन्हें हमारी इंजीनियरिंग में कुशलता का भी एक बेहतर उदाहरण मिलेगा। हम हमारे और भी कई नेक्स्ट जनरेशन व्हीकल्स को भारत से एक्सपोर्ट करेंगे।‘
यह भी पढ़ेंः फोक्सवैगन टाइगन का स्पेशल एडिशन हुआ लाॅन्च, नाॅर्मल माॅडल से महज 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई कीमत
0 out ऑफ 0 found this helpful