Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड एस्पायर का ब्लू लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

प्रकाशित: मई 10, 2019 08:10 pm । sonnyफोर्ड एस्पायर

फोर्ड ने कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर का ब्लू लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले इसे एक फोर्ड डीलरशिप पर भी देखा गया था। ब्लू वेरिएंट को टाइटेनियम वेरिएंट पर तैयार किया है। इसे अन्य वेरिएंट से अलग बनने के लिए कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा गया है।

फोर्ड एस्पायर ब्लू वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 7.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, इसका डीजल वेरिएंट 8.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह टाइटेनियम वेरिएंट से 25,000 रुपए महंगा है। फोर्ड एस्पायर के वेरिएंट लाइनअप में इसे टॉप मॉडल टाइटेनियम प्लस के नीचे रखा गया है । एस्पायर ब्लू वेरिएंट में ब्लैक रूफ, 15-इंच के ब्लैक फिनिशिंग लिए अलॉय व्हील, फॉग लैंप हाउसिंग पर नीले (ब्लू) रंग के इंसर्ट और बॉडी डीकल दिए गए हैं। कार के केबिन में भी ब्लू कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। गाड़ी के डोर पर भी ब्लू कलर इंसर्ट, सीटों पर ब्लू कलर के धागे से सिलाई और बैकरेस्ट पर 'ब्लू' बैजिंग दी गई है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। जबकि इसके रेग्युलर मॉडल के केबिन में बैज-ब्लैक कलर काम्बिनेशन थीम देखने को मिलती है। एस्पायर ब्लू तीन कलर विकल्प: आॅक्सफोर्ड व्हाइट, मूनडस्ट सिल्वर और स्मोक ग्रे में उपलब्ध होगी।

एस्पायर के ब्लू वेरिएंट की फीचर लिस्ट टाइटेनियम वेरिएंट के समान ही रखी गई है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश इंजन स्टार्ट बटन, आॅटो एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो कनेक्टविटी फीचर की कमी है। सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीड़ी) और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। साथ ही, फोर्ड एस्पायर ब्लू पर 5 साल/1 लाख किमी की वारंटी भी दे रही है, जिसमें 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

फोर्ड फिगो ब्लू वेरिएंट भी एस्पायर ब्लू के समान कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आता है। हालांकि फिगो का टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट एक लिमिटेड एडिशन मॉडल नहीं है। भारत में फिगो ब्लू इसके वेरिएंट लाइनअप का टॉप मॉडल है।

यह भी पढ़ें: डीजल कारों की बिक्री जारी रखेगी फोर्ड, बीएस-6 मानदंडों के अनुरूप करेगी अपडेट

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 1360 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

D
dinesh
May 10, 2019, 10:13:26 PM

This is usefull information

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत