English | हिंदी
99 लाख रुपये की कीमत पर लेक्सस आरएक्स 450एचएल हुई भारतीय बाजार में लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2019 05:33 pm । nikhil
547 Views
- Write a कमेंट
- लेक्सस ने आरएक्स 450एचएल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी प्राइस 99 लाख रुपये तक की है।
- लेक्सस आरएक्स 450एचएल एक 7-सीटर एसयूवी है जिसे इंडिया में 5-सीटर आरएक्स 450एच की जगह उतारा गया है। गौरतलब है कि इसकी कीमत आरएक्स 450एच से बेहद कम है।
आरएक्स 450एच |
आरएक्स 450एचएल |
|
प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
1.29 करोड़ रुपये |
99 लाख रुपये |
- इसमें 3.5-लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। बीएस6 नॉर्म्स का अनुपालन करने वाला यह इंजन संयुक्त रूप से 295पीएस और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 308पीएस की पावर जनरेट करता है।
- बात की जाए फीचर्स की तो, इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), वॉइस इनपुट, रिमोट टच इंटरफ़ेस, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले थर्ड रो की सीटें और एलईडी लैम्प्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
- कंपनी का दावा है कि ड्राइविंग और राइड एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए कार के सस्पेंशन सेटअप, शॉक एब्जॉर्बर, डैम्पर्स पर काम किया गया है।
- भारतीय बाजार में आरएक्स 450एचएल को सीबीयू (कम्पलीट बिल्ड यूनिट) के रूप में बेचा जाएगा। आसान भाषा में कहें तो इसे विदेशी बाजार से तैयार यूनिट के रूप में आयात कर बेचा जाएगा।
- भारतीय बाजार में इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी90 और ऑडी क्यू7 से है।
was this article helpful ?