लेक्सस एनएक्स 300एच लॉन्च, कीमत 53.18 लाख रूपए
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2017 11:49 am । dhruv attri । लेक्सस एनएक्स 2017-2022
- 262 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने भारत में अपनी नई एसयूवी एनएक्स 300एच को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट लग्ज़री और एफ-स्पोर्ट में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 53.18 लाख रूपए और 55.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और रेंज रोवर ईवोक से होगा।
एनएक्स 300एच हाइब्रिड एसयूवी है। इस में 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। यही इंजन टोयोटा कैमरी और लेक्सस ईएस 300एच सेडान में भी दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 197 पीएस है। राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इस में इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
एनएक्स 300एच के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है। इस में 10.3 इंच स्क्रीन लगी है, जिसे टचपेड से ऑपरेट किया जा सकता है। इस में ट्विन-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ, 14-स्पीकर्स वाला मार्क लेविनसन ऑडियो यूनिट, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में 8 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे काम के फीचर दिए गए हैं।